नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही हर कोई ओटीटी पर रिलीज होने वाली कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करने लगता है। तो फिल्म लवर्स और वेब शोज़ लवर्स के लिए ये हफ्ता बेहद ख़ास होने वाला है। ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स हर हफ्ते दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया लाते ही रहते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते भी अलग-अलग ओटीटी पर कई तरह के कंटेंट रिलीज होने वाले हैं। इस हफ्ते यानी आज से लेकर पूरे हफ्ते तक OTT पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
हिट: द फर्स्ट
बीते महीने रिलीज हुई अभिनेता राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट’ इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 15 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है। तेलुगू में बनी इस फिल्म के हिंदी रीमेक में राजकुमार और सान्या मल्होत्रा के अलावा जतिन गोस्वामी, अखिल अय्यर, मिलिंद गुणाजी, शिल्पा शुक्ला, दलीप ताहिल और संजय नार्वेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
शाबाश मिथु
तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिथु बिना किसी शोर-शराबे के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गयी है। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी कि फिल्म अब प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज की गयी है। शाबाश मिथु सिनेमाघरों में 15 जुलाई को रिलीज हुई थी। मगर, भारतीय क्रिकेट की लीजेंड्री खिलाड़ी मिताली राज की यह बायोपिक दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आयी। वैसे वूट सिलेक्ट पर भी फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में आ गयी है।
द वॉरियर
एन. लिंगू स्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वॉरियर’ भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 15 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता राम पथोनेनी एक पुलिस वाले की मुख्य भूमिका नजर आए है।
निक्कमा
साबिर खान द्वारा निर्देशित निकम्मा भी 14 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी,शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया ने लीड रोल्स निभाये हैं। यह रोमांटिक एक्शन फिल्म है। निकम्मा 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।