अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते की शुरूआत में यानी 8 से 15 अगस्त के बीच मूवी लवर्स के लिए गुड न्यूज है। अगस्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई फिल्में, वेब सीरीज और थ्रिलर शो रिलीज होने वाले हैं। क्राइम से लेकर सस्पेंस और कॉमेडी तक आपको यहां मनोरंजन का हर जायका मिलेगा। यहां पर जानिए अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट।
राष्ट्र कवच ओम
आदित्य रॉय कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर यह फिल्म एक जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में अब यह फिल्म एक बार फिर रिलीज की जा रही है। लेकिन इस बार बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि ओटीटी पर। अब देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य रॉय की यह फिल्म क्या धमाल करती है। फिल्म 11 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2
इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो के पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया था। ये शो आप 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं।
आई एम ग्रुट
मार्वल स्टूडियोज की नई सीरीज ‘आई एम ग्रुट’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है। मार्वल की कई फिल्मों में ग्रुट नाम का किरदार नजर आ चुका है। ऐसे में अब मार्वल ने इसकी एक पूरी सीरीज तैयार की है, जिसका पहला चैप्टर इस हफ्ते 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है।
हिट द फस्ट
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म हिट द फस्ट पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 15 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है। इस फिल्म में राजकुमार और सान्या मल्होत्रा के अलावा जतिन गोस्वामी, अखिल अय्यर, मिलिंद गुणाजी, शिल्पा शुक्ला, दलीप ताहिल और संजय नार्वेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
द वॉरियर
फिल्म द वॉरियर को ‘एन. लिंगू स्वामी’ द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में अभिनेता राम पथोनेनी एक पुलिस वाले की मुख्य भूमिका नजर आए है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 15 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।