शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर जारा’ साल 12 नवंबर, 2004 को रिलीज हुई थी और इसकी कहानी से लेकर गानों तक ने कई लोगों को अपना दीवाना बनाया था। इसका गाना ‘तेरे लिए हम हैं जिए’ गाना सबसे ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन कम ही लोग इसके पीछे की कहानी जानते होंगे। अगर 1975 में गुलज़ार साहब ने इसकी धुन को रिजेक्ट नहीं किया होता तो ये गाना कभी बनता ही नहीं। आज हम आपको इस गाने की धुन के पीछे की कहानी आपको बताने जा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है।

‘वीर-ज़ारा’ के इस गाने की धुन को दिवंगत संगीत निर्देशक मदन मोहन ने बनाया था। जिसका इस्तेमाल 2004 में यश चोपड़ा ने फिल्म ‘वीर जारा’ किया। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। इस गाने की धुन को बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन का निधन 14 जुलाई 1975 को हो गया था, लेकिन ‘वीर जारा’ के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया।

लाइफ का जश्न के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसके बारे में बताया गया है। जिसमें बताया गया कि ‘वीर जारा’ का ये गाना कभी बनता ही नहीं, अगर 1975 में गुलज़ार साहब एक धुन को रिजेक्ट न करते। ये म्यूजिक मदन मोहन की उन धुनों पर बना था जो उन्होंने 1970 में अपने स्वर्गवास से पहले बनाई थी। लेकिन उस वक्त फिल्मों में उन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्हीं में से एक धुन उन्होंने गुलज़ार साहब की गई फिल्म ‘मौसम’ के ‘दिल ढूंढता है फिर वही’ गाने के लिए बनाई थी। ये गाना हिट था लेकिन पहले इसके लिए मदन मोहन ने एक और धुन बनाई थी और वो थी ‘वीर जारा’ में इस्तेमाल की गई धुन।

यह भी पढ़ें: ‘लोका चैप्‍टर 1’ पर कॉन्ट्रोवर्सी: एक डायलॉग पर हुआ विवाद तो दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने मांगी माफी

जी हां! ‘तेरे लिए हम हैं जिए’ गाने की धुन पहले ‘दिल ढूंढता है…’ गाने के लिए तैयार की गई थी लेकिन गुलज़ार साहब ने इसे रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें अपने लिखे हुए बोल के लिए थोड़ी गजल स्टाइल की धुन चाहिए थी। वही रिजेक्ट की गई धुन ‘वीर जारा’ का यादगार गाना बन गई। इस धुन के साथ पहले ‘दिल ढूंढता है…’ गाने को रिकॉर्ड करके भी देखा गया था, लेकिन बाद में इसे नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘खुद की मां पर बात आई तो रोना आ रहा है’, नेहा सिंह राठौर ने फिर कसा पीएम मोदी पर तंज, बोलीं- अपना गिरेबान झांकिए

बता दें कि ‘वीर जारा’ के लिए इस गाने को लता मंगेशकर और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था और ये गाना बॉलीवुड के यादगार गानों में से एक है, जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया।