ओटीटी मंच ने कुछ वर्षों में हर तरह की ताजातरीन सामग्री देने का पहले ही बहुत अच्छा कीर्तिमान बना लिया है। इसके कारण ओटीटी आज सिनेमा और टीवी दोनों को बराबर की टक्कर दे रहा है। इसके साथ ही रा एजंट, जासूसी और रहस्य पर बनी वेब शृंंखलाओं की दर्शकों के बीच भारी मांग है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा तक बालीवुड अभिनेत्रियां भी ऐसी वेब शृंखलाओं का हिस्सा बन चुकी हैं। फिलहाल जासूसी रहस्य वेब शृंखलाओं के जरिए आलिया भट्ट भी ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। आने वाले वक्त में ओटीटी पर कौतुहल और रहस्य से भरी रोमांचित करने वाली खुफिया कहानी पर आधारित कई सारी वेब शृंखलाएं आपको देखने को मिलने वाली है। एक निगाह…

फैमिली मैन 2

2023 में कई सारी ऐसी वेब रिलीज आ रही हैं जिनका दर्शकों को काफी इंतजार है। जैसे शाहरुख खान के निर्माण में बनी वेब शृंखला ‘बार्ड आफ ब्लड’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसमें इमरान हाशमी कबीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस वेब शृंखला की कहानी ब्लूचिस्तान पर आधारित है। यह एक जासूसी शृंखला है जो रा एजंट और आइएसआइ के बीच फंसे जासूसों की कहानी है। मनोज बाजपेई अभिनीत द ‘फैमिली मैन 2’ मारधाड़ वाली शृंखला है जो राष्ट्रीय जांच एजंसी के तहत आतंकवादियों से देश को बचाने की मुहिम के अंतर्गत है।

क्रैक डाउन 2

वेब शृंखला ‘क्रैक डाउन 2’ विमान के अपहरण पर आधारित है। कश्मीर पर बनी वेब शृंखला तनाव अपराध, आतंक और कानून की दुनिया के लोगों की जिंदगी को उजागर करने वाली एक ऐसी वेब शृंखला है जिसमें मासूम बेगुनाह जिंदगियों को पिसना पड़ता है और उनकी दुर्गति होती है।

स्पेशल ओप्स

केके मेनन अभिनीत वेब शृंखला ‘स्पेशल ओप्स’ रहस्य और जासूसी पर आधारित है। वेब शृंखला ‘मुखबिर द स्टोरी आफ पाकिस्तान स्पाई’, भारत के एक शाही गुप्त मिशन की कहानी है जो पाकिस्तान में रचाई गई है। वेब शृंंखला ‘काठमांडू कनेक्शन’ 1993 के बम धमाकों पर केंद्रित है जिसमें एक अधिकारी की हत्या, होटल व्यवसायी का अपहरण और पत्रकार से जुड़ी गुत्थी को दर्शाया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली वेब शृंखला ‘नाइट मैनेजर’, जासूसी, प्रेम और विश्वासघात पर केंद्रित है। इसमें बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर, आदित्य राय कपूर अभिनय करते नजर आएंगे।

‘हार्ट आफ स्टोन’

आलिया भट्ट अभिनीत ‘हाट आफ स्टोन’ उनकी पहली हालीवुड ओटीटी वेब शृंंखला होगी जो कि नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘गन्स और गुलाब’ में राजकुमार राव और दुलकन सलमान अभिनय करते नजर आएंगे। ये एक रहस्य और जासूस पर आधारित कहानी है। इसके अलावा हेलो मिनी जासूसी प्लाट पर आधारित वेब शृंखला है। ‘द स्पाई’ वास्तविक जिंदगी पर आधारित वेब शृंखला है, जो 1967 के दौरान इजराइल और सीरिया की सीमा पर तनाव को लेकर बनाई गई है। यह इजराइल के जासूस पर आधारित वेब शृंखला है।

ये वेब सीरीज जो कि बहुत सारे मारधाड़ वाले दृश्यों पर बनी वेब श्रंखला है। इसके अलावा अपारशक्ति खुराना और अतुल सबरवाल अभिनीत मारधाड़ वाली फिल्म, बर्लिन, जाहनवी कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म उल्लाझ में जाह्रवी कपूर आइएएस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी जो की एक जासूसी और रहस्य पर आधारित फिल्म है। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म खुफिया में अभिनेत्री तब्बू रा एजंट के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाने की संभावना है।