बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर आए दिन नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं। बीते काफी समय से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर डिबेट देखने को मिल रही है और आउटसाइडर्स से लेकर नेपो किड्स तक हर कोई इसको लेकर अपनी राय रखता नजर आता है।

अकसर कहा जाता है कि नेपो किड्स के कारण ही बाकी एक्टर्स को मौका नहीं मिलता। इस पूरी डिबेट की शुरूआत भी कंगना रनौत ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण से की थी। वहीं अब इस मुद्दे पर जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल जावेद अख्तर की जोया अख्तर अपनी नई फिल्म द आर्चीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्होंने कई बड़े स्टार किड्स को कास्ट किया है। फिल्म के जरिए कई स्टार किड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी, अमिताभ बच्चन के नाती और बोनी कपूर की बेटी को कास्ट किया गया है। इस फिल्म को लेकर एक बार फिर नेपोटिज्म के चर्चे तेज हो गए हैं। अब एक इवेंट में जब जावेद अख्तर से इस बारे में सवाल किया गया तो गीतकार ने कहा कि दुनिया में कहीं भी नेपोटिज्म हो, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हो सकता। जावेद अख्तर ने इसके पीछे का तर्क भी दिया है।

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर क्या बोले जावेद अख्तर

दरअसल जावेद अख्तर ने हाल ही में साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत की। जहां जावेद अख्तर ने नेपोटिज्म पर अपना ओपेनियन शेयर किया। जावेद अख्तर ने कहा कि “एक प्रोड्यूसर फिल्म बनाता पैसे लगाता है, तो ये उसका मन कि किसे कास्ट करे किसे नहीं। ये दर्शकों पर निर्भर करता है कि वो किसे स्टार बनाती है किसे नहीं। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा नेपोटिज्म की बात होती रहती है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म हो ही नहीं सकता। क्योंकि ये ऐसा चुनाव है, जहां धांधली हो ही नहीं सकती। क्योंकि यहां स्टार जनता बनाती है। ये ब्यूकोक्रेसी में हो सकता है, एजेंसी में हो सकता है।”

बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं है

जावेद अख्तर ने आगे कहा कि “यहां नहीं, प्रोड्यूसर अपने रिस्क पर फिल्म बना रहा है, उसके पैसे लग रहे हैं। किसी इंडस्ट्रियलिस्ट या सरकार के नहीं। यहां वह खुद रिस्क ले रहा है। फ्लॉप होगी तो उसका पैसा डूब जाएगा। वह दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक नहीं चला रहा है। बिजनेसमैन तो अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे को दे देता है। वो नेपोटिस्ट है। दुनिया में हर जगह हो सकता है, लेकिन यहां नहीं।”

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित है। इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा अहम भूमिका में है। यह फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।