बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह अकसर ही किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। वह कभी अपनी कीमती ड्रेस तो कभी कीमती पर्स को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

एक्ट्रेस को उनकी फिटनेट और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, और फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

उर्वशी का नया वीडियो आया सामने

दरअसल हाल ही में उर्वशी रौतेला को एक रेस्टरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह पीले रंग के मखमली सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें पलाज़ो पैंट के साथ कुर्ता और मैचिंग दुपट्टा शामिल था। उन्होंने अपने लुक को न्यूनतम मेकअप के साथ पूरा किया था।

उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था। एक्ट्रेस का यह लुक उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आया। हालांकि वीडियो में एक्ट्रेस के कान के पीछे एक लाल निशान नजर आ रहा है, जिसे लेकर लोग हैरान रह गए, इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्वशी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये तो लव बाइट है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कान के पीछे किस किसने कर दी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कान के पीछे क्या हुआ है।’ एक ने लिखा कि ‘मच्छर ने काटा है।’ एक ने लिखा ‘मच्छर का नाम ऋषभ पंत है।’ वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को ऋषभ पंत के नाम लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है। दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था।