इरोज इंटरनेशनल की प्रभु सोलोमन निर्देशित हिंदी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ आज से प्रदर्शित होगी। तमिल में ‘कादन’ और तेलुगू में ‘अरण्य’ नाम से बनी इस फिल्म की अन्य भूूमिकाओं में नजर आएंगे विष्णु विशाल, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन, श्रिया पिलगांवकर और टीनू आनंद। जंगल और जानवरों को बचाने की मुहिम पर निकले एक व्यक्ति के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म की शूटिंग केरल और थाइलैंड के जंगलों में की गई है। आज से ही सायना नेहवाल पर बनी ‘सायना’ के साथ रामगोपाल वर्मा की ‘डी कंपनी’ और राजपाल यादव अभिनीत ‘राग’ के भी प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
तारा सुथारिया ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर की हीरोइन, शूटिंग अगले महीने से होगी शुरू
कीर्ति सेनॉन और टाइगर श्रॉफ का कैरिअर 2014 में ‘हीरोपंती’ से शुरू हुआ था। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला अब इस फिल्म की सीक्वेल ‘हीरोपंती 2’ बना रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन तारा सुतारिया को बनाया गया है। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने तीन अप्रैल से मुंबई में शुरू की जाएगी। फिल्म के गीतकार महबूब और संगीतकार एआर रहमान होंगे।
किअरा आडवानी ने ‘भूल भुलैया 2’ के फिल्मांकन में हिस्सा लिया
किअरा आडवानी ने ‘भूल भुलैया 2’ की मनाली और मुंबई में हुई शूटिंग में हिस्सा लिया। फिल्म प्रियदर्शन निर्देशित 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ की सीक्वेल है। ‘भूल भुलैया’ 2 में कार्तिक आर्यन, किअरा और तब्बू की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार और मुराद खेतानी कर रहे हैं और इसके निर्देशक हैं अनीस बज्मी। फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी।