एंटरटेनमेंट जगत में हर दिन कुछ ना कुछ आपके मनोरंजन के लिए रिलीज होता रहता है। जहां थिएटर्स में शानदार फिल्में रिलीज होती हैं, तो ओटीटी पर भी काफी कुछ आता रहता है। फिल्म और वेब सीरीज अगर एक बार देखने बैठो तो फिर अधूरी छोड़ने का मन ही नहीं करता।
ऐसे में अगर आपको बताया जाए कि 1 मार्च को ओटीटी पर बहुत सारे शो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें अगर आप देखने बैठोगे तो 24 घंटे में कम पड़ जाएंगे। अब मार्च के पहले हफ्ते में क्या कुछ रिलीज होने वाला है इसकी पूरी लिस्ट शेयर की है। आइए आपको बताते हैं ओटीटी आपके लिए क्या सौगात लेकर आ रहा है।
मामला लीगल है
रवि किशन की सीरीज मामला लीगल है 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में रवि किशन, निधि बिष्ट, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसमें यूपी के न्यायालय व्यवस्था को आप काफी करीब से समझ पाएंगे। सीरीज की कहानी पटपड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जो इंडिया का अटॉर्नी जनरल बनना चाहता है।
सनफ्लावर सीजन 2
अदा शर्मा और सुनील ग्रोवर की यह वेब सीरीज भी 1 मार्च को जी5 पर आ रही है। इस सीरीज में रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी रिलीज है।
माई नेम इज लोह किवान
यह एक कोरियन ड्रामा है। यह 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। सीरीज में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है,जो सफल होने के लिए संघर्ष करती है।
प्रिसिला
ये फिल्म भी 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म MUBI पर रिलीज होगी।
‘नेपोलियन’
जोकिन फीनिक्स की सीरीज ‘नेपोलियन’ 1 मार्च तो एप्पल टीवी प्लस पर दस्तक देगी।
हनुमान
फिल्म ‘हनुमान’ को 2 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर सभी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलगु में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था।
महारानी 3
हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘महारानी 3’ सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम होने वाली है। इस वेब सीरीज़ को सौरव भावे ने निर्देशित किया है।