मनोज की चर्चा
प्रतिभाशाली कलाकारों को हाशिए पर डालने का काम बॉलीवुड में खूब चलता है। ऐसे कलाकार बार-बार साबित करते हैं कि उनकी फिल्में और काम दर्शक पसंद करते हैं मगर निर्माता लगातार उनकी उपेक्षा करते रहते हैं। ‘सत्या’ और ‘शूल’ से लेकर ‘गैंग्ज आॅफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के निर्माताओं का ध्यान बार-बार अपनी ओर आकर्षित किया, मगर बड़े और स्थापित निर्माता कथित लोकप्रिय सितारों की ओर ही दौड़ते रहे। इन दिनों मनोज बाजपेयी फिर चर्चा में हैं अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में निभाए अपने श्रीकांत तिवारी के किरदार को लेकर। इसका पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था।
दूसरे भाग को मिली लोकप्रियता के बाद अब इसके तीसरे भाग बनने की चर्चा भी शुरू है। साथ ही कहा जा रहा है कि मनोज बाजपेयी ने इसके तीसरे भाग के लिए अपना मेहनताना बढ़ दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ‘फैमिली मैन’ के दूसरे भाग के लिए 10 करोड़ मेहनताना दिया गया था और मनोज तीसरे भाग के लिए 12 करोड़ मेहनताना चाहते हैं। हालांकि अभी तक मनोज बाजपेयी ने इस बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है। दूसरी ओर बॉलीवुÞड में मनोज इस समय ‘डायल 100’ और ‘डिस्पैच’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं मगर बड़े और स्थापित निर्माता अभी भी उनकी उपेक्षा करते दिखाई दे रहे हैं।
ओटीटी के रूप में मनोज बाजपेयी जैसे प्रतिभशाली कलाकारों को एक और मंच मिल गया है। लिहाजा वे इस मंच की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में नेटफ्लिक्स पर मनोज सत्यजीत राय की कहानियों पर बनी सीरीज ‘राय’ में मुसाफिर अली के किरदार में नजर आएंगे जिसका प्रसारण 25 जून को होगा।
अक्षय की फीस
मुंबई फिल्मजगत में सितारों के मेहनताने को लेकर खूब खबरें छपती हैं मगर किसी भी कलाकार ने ऐसी खबरों पर कभी टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझा। इसलिए जब तक किसी के सौ करोड़ तो किसी के दो सौ करोड़ मेहनताने की खबरें छपती रही हैं। वैसे भी कलाकारों का मेहनताना हर फिल्म के लिए फिक्स कभी नहीं रहता है। यह निर्माता, निर्देशक, फिल्म, बजट, संबंधों आदि कई बातों पर निर्भर करता है।
बीते दिनों जब अक्षय कुमार द्वारा ‘बेल बॉटम’ के निर्माता के अनुरोध पर अपनी फीस 30 करोड़ कम करने की खबरें छपी तो फिल्म के निर्माता वासु भगनानी इन खबरों पर सफाई देते नजर आए और कहा कि ये अफवाहें हैं। इससे पहले ‘बेल बॉटम’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरें छपीं, तब भी ‘हीरो नंबर वन’, ‘बीवी नंबर वन’ जैसी फिल्में बना चुके और अपने को निर्माता नंबर वन कहने वाले भगनानी आगे आए और कहा कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि फिल्म सिनेमाघर में रिलीज करेंगे या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। हालांकि अब अक्षय कुमार घोषणा कर रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इन छपने वाली खबरों को देख कर कहा जा सकता है कि ‘बेल बॉटम’ अब रिलीज पर आ गई है इसलिए उसे चर्चा में बनाए रखना जरूरी है।
परेशान कैटरीना कैफ</strong>
कैटरीना कैफ बिना मांगी मुसीबत से दो चार हो रही हैं। दरअसल अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने कहीं टिप्पणी कर दी कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल इन दिनों एक दूसरे के नजदीक हैं। अब कोई किसी के नजदीक हो और यह खबर कोई तीसरा आदमी दुनिया को बताए तो कैसा लगेगा। कुछ वैसा ही इन दिनों कैटरीना कैफ को लग रहा है क्योंकि हर्षवर्धन की टिप्पणी के बाद जगह-जगह कैटरीना-विकी के संबंधों को लेकर खबरें छपने लगीं, जिससे कैटरीना कैफ परेशान हैं।
देखा जाए तो बॉलीवुड में इस तरह की खबरें छपना सामान्य बात है और उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। कैटरीना कैफ और सलमान खान की नजदीकी की खबरें बीते डेढ़ दशक से छप रही हैं। बीच में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की नजदीकियों की खबरें भी खूब छपीं मगर कैटरीना ने इन खबरों को बड़ा कुशलता और परिपक्वता से हैंडल किया।
इतने लंबे समय के बाद भी सलमान खान-कैटरीना कैफ या अक्षय-कैटरीना के रिश्तों में कभी खटास नहीं देखी गई। मगर हर्षवर्धन कपूर की टिप्पणी के बाद कैटरीना खुद को असहज महसूस कर रही हैं। दूसरी ओर खबरों से परेशान राजेश खट्टर (ईशान खट्टर के पिता)भी हैं। उन्हें लेकर जो खबरें छपीं उनमें कहा गया कि वे कोरोना काल के दौरान गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। खबर के बाद खट्टर को उनके शुभचिंतकों ने पैसे धेले देने के लिए फोन करना शुरू कर दिया। आखिर खट्टर को कहना पड़ा कि और लोगों की तरह कोरोना के दौर में वह आर्थिक तौर पर कमजोर हैं मगर यह गंभीर संकट नहीं है। शुभचिंतकों का शुक्रिया, उनकी मदद करने के लिए परिवार काफी है।