मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में दंगे हो रहे हैं। युवाओं में खासा आक्रोश है, युवा इस योजना से गुस्साएं हुए हैं और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस मामले में चिंता जताते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर जलती ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि युवाओं को दंगाई बना दिया गया है।

विनोद कापड़ी ने लिखा,” देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं को एक झटके में देश के दंगाई बना दिया गया है। शर्मनाक है ये सब। पता नहीं अहंकारी को कब अक्ल आएगी। बेहद परेशान करने वाली तस्वीरें।” विनोद के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कोई सरकार की इस स्कीम का समर्थन कर रहा है तो कोई इसका विरोध करता दिख रहा है।

सारिका जैन ने लिखा,”पहले किसान को भड़काया, अब जवान को भड़काएंगे। राजनीति के लिए ये विपक्षी कब तक आग लगाएंगे?” इस पर प्रतीक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।” सत्यम सिंह ने लिखा,” सरकार को पता लगाना चाहिए, ऐसे काम करने वाले क्या वास्तव में सभी छात्र हैं।”

वहीं अनुराग नाम के यूजर ने लिखा, ”ये लोग पूर्णकालिक सेना भर्ती तो क्या अग्निपथ में भी जाने लायक नहीं हैं। जिन्हें ये तक नहीं पता की नुकसान किसका हो रहा है। वो देश की रक्षा क्या करेंगे….अगर नहीं जाना है अग्निपथ में तो मत जाओ, फॉर्म ही मत भरो, सरकार घर से नहीं उठा के ले जायेगी। कुछ भी हो ये समर्थनीय नहीं है।”

इसके अलावा विनोद कापड़ी ने वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया है। उन्होंने यूपी के बलिया में जल रही ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि योगी आदित्यनाथ कहां हैं?

इसपर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। सतीष जातिया नाम के यूजर ने लिखा,”यूपी में ट्रेनें फूंकी जा रही हैं अब योगी का बुलडोजर कहा गया और खुद क्या मन्दिर में घंटा बजा रहे हैं?” रफीक अजमेरी ने लिखा,”बुलडोजर चलाने में व्यस्त हैं।”

क्या है मामला? दरअसल सरकार ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना शुरु करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती होंगी। लेकिन इस योजना से युवा वर्ग खासा नाराज है और विरोध प्रदर्शन करने पर उतर आया है। उनके गुस्से की आग देश के कई राज्यों में पहुंच चुकी है।

बिहार के बस्तर, नवादा, आरा जिले समेत उत्तर प्रदेश के बलिया में ट्रेनों में आग लगाई गई है। योजना को लेकर फैल रही गुस्से की ये आग शांत होती नहीं दिख रही है।