Kashmiri contestant in The Voice: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। कश्मीर में खौफ का साया हर पल मंडराता रहता है। जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग भी इस खौफ के आतंक में जीने के लिए मजबूर हैं। आलम यह है कि लोग अपने पसंद का काम करने में भी डरते हैं। लोगों को आतंकियों और कट्टरपंथियों का डर हमेशा सताता रहता है। एक सिंगिंग रिएलिटी शो में इसका उदाहरण भी देखने को मिला। जब खौफ के चलते एक कश्मीरी कंटेस्टेंट ने अपना चेहरा दिखाने से ही इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो वीडियो बार-बार देखा जा रहा है।
शो में कंटेस्टेंट ने ‘तेरा नाम इश्क’ गाना गाया। उस वक्त स्टेज पर ब्लैक कलर लाइट थी। जिसके कारण कंटेस्टेंट का चेहरा नहीं दिख रहा था। ऐसे में शो की जज हर्षदीप कौर ने कहा कि हम आपको ठीक से देख नहीं पा रहे हैं। हर्षदीप की बात के जवाब में कंटेस्टेंट ने कहा, ”मैम मैं जम्मू-कश्मीर के एक ऐसे शहर से हूं, जहां बहुत सारे आतंकी हमले हुए हैं। अगर मैं अपना चेहरा दिखा दूंगा तो घरवालों को दिक्कत हो सकती है।” ऐसी स्थिति में लोग वहां कैसे रहते हैं इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं। इस वीडियो को दो दिनों में 50 हजार के करीब लोग देख चुके हैं। लोगों ने अपना गुस्सा भी कमेंट बॉक्स में जाहिर किया है।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की अभिनेत्री जायरा वसीम को कट्टरपंथियों से धमकी मिली थी। कश्मीर में कट्टरपंथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सेना के अलावा आम जनता को भी कट्टरपंथी परेशान करते हैं। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना से पूरा देश आहत हुआ है। आम जनता के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हमले का विरोध किया है।