The Sabarmati Report: 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है, जिसमें एक्टर ने जर्नलिस्ट का किरदार प्ले किया है। आम लोगों से लेकर पॉलिटिशियन तक इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई स्टेट के मुख्यमंत्रियों ने मूवी की तारीफ की।

अब ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपनी यह मूवी देखी है और इसे देखने के बाद एक बयान भी दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी बातचीत के दौरान निर्माता ने कहा कि उन्होंने यह मूवी भगवान राम का नाम लेकर बनाई है।

राम का नाम लेकर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

दरअसल, हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के साथ अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस दौरान जब उनसे उन्हीं की इस मूवी को लेकर बात की गई, तो निर्माता ने कहा कि उन्होंने ये मूवी राम जी का नाम लेकर फिल्म बनाई है और अब ये उनके ही सहारे हैं। सच्चाई से भरी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि ये मूवी उसी दिन ब्लॉकबस्टर हो गई थी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। मैंने यह फिल्म इसलिए बनाई, क्योंकि मैं चाहती थी कि सच्चाई फिल्म के जरिए सामने आए और जिन लोगों के साथ नाइंसाफी हुई उन्हें इंसाफ मिले। अब सभी स्टेट में हमारी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

टैक्स फ्री करने पर क्या बोलीं एकता

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसी जगहों पर टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऐसे में जब निर्माता से इसे लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि टैक्स फ्री करने से ज्यादा जरूरी ये है की फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और सच्चाई से रूबरू हों।

कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा करने वाली है और 6 दिन में इस मूवी ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार तक 10.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी लीड रोल में दिखाई दे रही हैं।

Bhojpuri Adda: टीवी एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित का भोजपुरी में जलवा, पहली फिल्म से ही छाईं अभिनेत्री, जानिए कौन हैं