सुपरस्टार प्रभास को अक्सर एक्शन या फिर रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में देखा गया है। पिछली बार उन्हें एक्टर को ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते हुए देखा गया, जो कि पैन इंडिया की बड़ी हिट्स रही थीं। फैंस प्रभास को रीबेल स्टार के रूप में ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इस बार एक्टर का अवतार हमेशा से थोड़ा अलग होने वाला है, जिसमें कॉमेडी के साथ हॉरर और एक्शन का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलने वाला है। वह ‘द राजा साहब’ में नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर मारुती के निर्देशन में बनी फिल्म का टीजर जारी किया गया है।

प्रभास की अपकमिंग ‘द राजा साब’ एक फैंटेसी-हॉरर फिल्म है। फाइनली पैन इंडिया फिल्म ‘द राजा साहब’ का टीजर सामने आ गया है और ये फिल्म बहुत अलग नजर आ रही है। इसमें ना केवल प्रभास बल्कि संजय दत्त का भी अलग ही अवतार देखने के लिए मिल रहा है। 2.28 मिनट के टीजर में प्रभास को एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस सब कुछ करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन, संजय दत्त के आगे सब के सब फीके नजर आ रहे हैं। इसमें ना केवल उनका लुक बल्कि सब कुछ काफी अलग है।

संजय दत्त का साम्राज्य और भूतिया महल

‘द राजा साब’ के टीजर में संजय दत्त ने सभी को सरप्राइज्ड कर दिया है। इसमें संजय दत्त का सबसे बड़ा सरप्राइजिंग फैक्टर है। वो इस कहानी में विलेन के रोल में हैं। फिल्म की कहानी संजय दत्त के साम्राज्य और भूतिया महल से जुड़ी है, जिसमें प्रभास की एंट्री एक डरे हुए इंसान की तरह होती है। संजय दत्त इसमें मरे हुए राजा के रोल में हैं, जो महल को ही अपना शरीर बना लेते हैं।

‘द राजा साब’ में तीन एक्ट्रेसेस हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा है। इसमें निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन के साथ रिद्धि कुमार अहम रोल में हैं। प्रभास और मालविका मोहनन के बीच कमाल के सीन्स की एक झलक टीजर में देखने के लिए मिली है। वैसे तीनों एक्ट्रेस प्रभास के साथ अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। खैर, फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसका क्या रोल होने वाला है।

शानदार VFX और डायलॉग्स

‘द राजा साब’ में जहां हॉरर कॉमेडी के साथ रोमांस है वहीं, इसके विजुअल्स भी कमाल के हैं। ये देखने में काफी अट्रेक्टिव लगते हैं। डरावने और भूतिया महल का माहौल औऱ भयानक क्रीचर्स को ग्राफिक्स के जरिए क्रिएट किया गया है, जो कि कमाल का और रियल लगता है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के बाद पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि ये वीएफएक्स दर्शकों पसंद आते हैं या नहीं और फिल्म में कैसे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है? इसके साथ ही फिल्म के टीजर में बेहतरीन डायलॉग्स भी सुनने के लिए मिलते हैं। खासकर प्रभास के रिएक्शन मजेदार होते है। वह अपने हर बार के टशन से अलग नजर आ रहे हैं। इसमें वह ‘सब कुछ देख लूंगा’ वाले टशन से अलग हैं। आपको बता दें कि ‘राजा साब’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

बहरहाल, अगर इसके अलावा प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो वह फिल्म ‘सालार’ के सीक्वल और ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम कर रहे हैं, जिसकी रिलीज का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

ये लड़का है बॉलीवुड का सुपरस्टार, 6 सालों में 33 फ्लॉप फिल्में देने का दर्ज है रिकॉर्ड, 180 सुपरफ्लॉप के बाद भी कम नहीं हुआ स्टारडम