प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म आखिरकार 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है और दर्शक इस फिल्म को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं।
फिल्म में लोगों ने प्रभास के अभिनय की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि प्रभास की शानदार परफॉर्मेंस ने पूरी फिल्म को संभाला है। इंटरवल के बाद और खासतौर पर क्लाइमैक्स सीन लोगों को पसंद आ रहे हैं। निधि अग्रवाल और प्रभास के साथ के सीन अच्छे हैं। इमोशनल सीन अच्छे हैं। लेकिन वीएफएक्स लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सिर्फ साउथ में नहीं नॉर्थ में भी लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।
फिल्म में संजय दत्त के काम की भी तारीफ हो रही है लोग उन्हें लीजेंड कह रहे हैं। फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शक फिल्म को 5 में से 5 स्टार दे रहे हैं।
‘पुरुषों को स्ट्रॉन्ग औरतें पसंद नहीं’- नीना गुप्ता ने कहा 95 परसेंट मर्द चाहते हैं मजबूर महिलाएं
लोग फिल्म में हॉरर-कॉमेडी के साथ एक्शन को भी शानदार बता रहे है। लोगों का कहना है कि डायरेक्टर ने अपना काम बखूबी किया है। दर्शक फिल्म को पैसावसूल बता रहे हैं।
जिन लोगों को फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं उन्हें भी ‘द राजा साब’ अच्छी लगी। दर्शकों का कहना है कि फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर देंगे।
‘द राजा साहब’ फिल्म का निर्देशन मारुति (Maruthi Dasari) ने किया है। इस तेलुगु हॉरर-कॉमेडी में प्रभास और संजय दत्त के अलावा बोमन ईरानी और निधि अग्रवाल ने भी अहम किरदार निभाया है।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद से सुर्खियों में है कपल
