The Raja Saab Box Office Collection Day 1: इस वक्त रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबको हैरान किया हुआ है। मगर प्रभास की फिल्म ने थिएटर में आते ही इसके लिए खतरा पैदा कर दिया है। ‘द राजा साब’ जो 9 जनवरी को रिलीज हुई उसने पहले दिन अपनी ओपनिंग से ‘धुरंधर’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक पहले दिन ही 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। पेड प्रीव्यू से फिल्म की 9.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 54.15 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा देखा गया है।
‘द राजा साहब’ ने तेलुगु भाषी राज्यों में पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। तेलुगु दर्शकों की संख्या कुल मिलाकर 57.16 प्रतिशत रही। सुबह के शो 50.92 प्रतिशत से शुरू हुए, दोपहर के शो 50.82 प्रतिशत पर रहे, शाम के शो बढ़कर 57.70 प्रतिशत हो गए और रात के शो 69.20 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हिंदी दर्शकों का संग्रह थोड़ा कम रहा, कुल दर्शकों की संख्या 15.63 प्रतिशत रही।
यह भी पढ़ें: ‘द राजा साब’ की स्क्रीनिंग पर थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे प्रभास के फैंस, वीडियो हो रहा वायरल
सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 7.47 प्रतिशत रही, जो कि रात के शो में बढ़कर 21.34 प्रतिशत हो गई। तमिल दर्शकों की संख्या भी ठीक-ठाक रही, कुल मिलाकर 22.61 प्रतिशत, और रात के शो की ऑक्यूपेंसी लगभग 28 प्रतिशत तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: ‘उनके साथ काम करके…’, जयदीप अहलावत ने बताया Ikkis के सेट पर कैसे रहते थे धर्मेंद्र
‘द राजा साहब’ का निर्देशन मारुति ने किया है और इसमें प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो दुनियाभर में रिलीज हुई है।
