The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ से जुड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। मंगलवार को इस फिल्म से जुड़े मामले की सुनवाई हुई जिसमें तमिलनाडु सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है। तमिलनाडु सरकार का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को बैन नहीं किया बल्कि दर्शक ही फिल्म देखने नहीं पहुंच रहे हैं इस वजह से थियेटर ओनर्स ने फिल्म हटा दी है। तमिलनाडु सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि सरकार थिएटर्स में सिक्योरिटी दे सकती है लेकिन दर्शक नहीं ला सकती है। थियेटर ओनर्स खुद भी अब ये फिल्म नहीं लगाना चाहते हैं क्योंकि फिल्म खराब प्रदर्शन कर रही है और इस वजह से स्क्रीनिंग बंद कर दी गई है, इसमें राज्य सरकार का कोई हाथ नहीं है। सरकार ने यह भी कहा है कि मेकर्स के पास कोई सबूत नहीं है जिसमें कहीं कहा गया हो कि तमिलनाडु सरकार ने स्क्रीनिंग बंद करने को कहा है।

वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि फिल्म में हेट स्पीच है। जिससे राज्य में तनाव पैदा हो सकता है और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो सकती है।

आपको बता दें, द केरल स्टोरी फिल्म के खिलाफ 5 मई को मुस्लिम संगठनों ने तमिलनाडु के 20 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया, 6 मई को चेन्नई और 7 मई को कोयम्बटूर में विरोध प्रदर्शन हुआ। कुल 9 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 5 चेन्नई के हैं और चार मामले कोयम्बटूर के हैं।

‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में अलग-अलग धर्म की लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट कराकर उन्हें ISIS में शामिल करने के बारे में दिखाया गया है। कई मुस्लिम संगठन, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कुछ राजनीतिक पार्टियां ये आरोप लगा रही हैं कि इस फिल्म का मकसद सिर्फ केरल और इस्लाम धर्म को बदनाम करना है।

‘द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, फिल्म महज 30 से 35 करोड़ की लागत से बनी है इसलिए फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।