इन दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के कहानी को लेकर काफी विवाद चल रहा है। तमाम कोशिशों की गईं लेकिन बावजूद इसके फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सका और फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद इसे दिखाया जाएगा। The Kerala Story के 10 सीन हटा दिए गए हैं।

फिल्म को लेकर हो रहा है विवाद

फिल्म साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म बन गई है। इससे पहले साल 2022 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को लेकर इस तरह से विवाद हुआ था। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रदर्शन दिखाने में सफल रही। ऐसे में अदा खान स्टारर इस फिल्म से भी उम्मीद लगाई जा रही हैं। फिल्म के स्टार कास्ट ने भी अपने काम के लिए मोटी रकम वसूली है। इनमें सबसे अधिक फीस अदा खान ने ली है। हम आपको बताने वाले हैं कि फिल्म के हर एक्टर ने कितनी फीस ली है।

अदा शर्मा ने ली सबसे ज्यादा फीस

बताया जा रहा है कि फिल्म की मेन लीड अदा शर्मा की फीस सबसे अधिक है। Showbizgalore की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बालानी, सिद्धी इदरानी ने 30-30 लाख रुपये चार्ज किए हैं। इनके अलावा विजय कृष्णा ने 25 लाख, प्रणय पचौरी ने 20 लाख और प्रणव मिश्रा ने फिल्म के लिए 15 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

आपको बता दें कि फिल्म के विवाद को देखते हुए 5 मई रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी किया गया है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले भी इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा,”फिल्‍म पर बैन संबंधी ऐसी ही याचिका पर केरल हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। हमने कल इस फिल्म पर सुनवाई करने से मना कर दिया था। तीन स्‍टेज के बाद अब हमारे लिए इस पर सुनवाई करना अनुचति होगा। इसे फिल्म प्रोड्यूसर के नजरिए से देखिए। हर समय एक चुनौती होती है। कभी केरल में और फिर मद्रास में।”