सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे लेकर जमकर विरोध हो रहा है। बॉलीवुड के तमाम एक्टर इसका समर्थन कर रहे हैं। वहीं फिल्म की कहानी पर सियासत भी शुरू हो गई है। कई पॉलिटिकल पार्टियां फिल्म की कहानी पर आपत्ति जता रही हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म का विरोध कर रहे राजनैतिक दलों पर निशाना साधा है।

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा जो पार्टियां फिल्म का विरोध कर रही हैं वह आतंकवादियों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा,”जो पॉलिटिकल पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं वह आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। मैं एक मां होने के नाते ये बात पूरे विश्वास से कह सकती हूं। जो राजनीतिक दल अपने देश के नागरिकों के साथ हुए अत्याचार को भुला दें उनके लिए माना जा सकता है कि वह आतंकी साजिशों के साथ खड़े हैं।”

इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे। स्मृति ईरानी चाणक्यपुरी के थिएटर में फिल्म देखने गई थीं।

यहां हुई बैन
गौरतलब है कि फिल्म को ममता बनर्जी की सरकार ने अपने राज्य में बैन कर दिया गया है। जी हां! पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ बैन हो गई है। तेलंगाना में ये फिल्म थिएटर में लगी थी, जहां से इसे हटा दिया गया। वहीं तमिलनाडु में भी फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया गया है।