The Kerala Story ban in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। पहले ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गईं, बाद में उसे 32 हजार से 3 कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के हवाले से लिखा, “पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन लगाने का फैसला किया है। यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। केरल की कहानी क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।’ अब इस फैसले पर निर्देशक विपुल शाह का बयान भी सामने आ गया है। निर्देशक ने कहा है कि वो कानूनी कार्रवाई करेंगे।

विपुल शाह ने कहा, ”अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगी, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

हाल ही में, द केरल स्टोरी को तमिलनाडु के सिनेमाघरों से हटा दिया गया था। हालांकि तमाम विवादों के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने सोमवार को 10 करोड़ का बिजनेस किया और महज चार दिन में 43.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।