विपुल शाह की अपकमिंग फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद से फिल्म को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 4 युवतियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।

साथ ही फिल्म के ट्रेलर में यह दावा किया गया था कि 32 हजार लड़कियों को लव जिहाद के चंगुल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बना दिया गया। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। यहां तक की यह मामला कोर्ट भी पहुंच चुका है जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला भी सुना दिया है।

कोर्ट का कहना है कि फिल्म की रिलीज को चुनौती देना उचित उपाय नहीं है। इसके अलावा अब फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है।

मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव

वहीं कांग्रेस सहित कई दल इस जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच विवेक अग्निहोत्री फिल्म के समर्थन में उतरे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का एक और टीजर जारी किया गया, जिसके इंट्रो में बड़ा बदलाव करते हुए अब कहा गया है कि तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश करने के बाद धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें भारत और विदेशों में आतंकी मिशन पर भेजा गया, जबकि इससे पहले उनकी संख्या 32 हजार बताई जा रही थी।

विवेक अग्निहोत्री ने किया सपोर्ट

दरअसल द केरल स्टोरी को लेकर शशि थरूर ने अपनी ट्वीट किया था और फिल्म की कहानी को झूठ बताया थी। शशि थरूर ने कहा था कि यह आपके केरल की कहनी हो सकती है। हमारे केरल में ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ। इसी के साथ कांग्रेस नेता एक और ट्वीट करते हुए यह भी कहा था कि ‘जो केरल की 32 हजार महिलाओं के इस्लामीकरण की बात को सही ठहरा रहे हैं, बात को साबित करिए और पैसे कमाइए। क्या इस चैलेंज कोई लेगा या फिर सीधी बात है कि कोई सबूत नहीं है, क्योंकि ऐसा कुछ कभी हुआ ही नहीं। यह हमारे केरल की कहानी नहीं है।’

इस पर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया और कहा कि ‘किसी भी फिल्म को देखने से पहले खराब कहना सही नहीं है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आप एक फिल्म पर बिना इसे देखे हमला करते हैं, तो आप ना ही एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं और न तो लोकतांत्रिक और स्वतंत्र बात करने वाले व्यक्ति हैं।’