बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। इंडिया में सफलतापूर्वक बिजनेस करने वाली इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

वहीं हाल ही में अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन एक हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन रास्ते में ही उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट की खबर से फैंस काफी परेशान हैं। वहीं अब एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपनी हेल्थ की जानकारी दी है।

अदा शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। परेशान होने की कोई बात नहीं है। वह और उनकी टीम एकदम ठीक है। अदा ने लिखा कि ‘मैं ठीक हूं दोस्तों, हमारे एक्सीडेंट की खबर वायरल होने के बाद मेरे पास बहुत से लोगों के मैसेज आ रहे हैं। हमारी पूरी टीम और हम पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। आप सभी की फिक्र के लिए शुक्रिया।’

सुदीप्तो सेन ने दी एक्सीडेंट की जानकारी

अदा शर्मा से पहले डायरेक्टर ने रोड एक्सीडेंट की जानकारी दी थी, उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि ‘आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के चलते ट्रैवल नहीं कर सके। करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं। हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है। प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे। #हिंदू एकता यात्रा।’

द केरल स्टोरी ने अब तक की इतनी कमाई

फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म शानदार कमाई कर रही है। जिसके बाद फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म की कहानी सुदीप्तो सेन ने लिखी है और इसको डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है।

फिल्म की कहनी 3 ऐसी हिंदू लड़कियों के ईर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने अहम भूमिका निभाई है।