सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर डे वन से ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म को लेकर हर ओर जहां विरोध देखने को मिला, वहीं, कुछ राज्यों में फिल्म को बैन भी कर दिया गया था। बावजूद इसके धर्मांतरण को दिखाती इस फिल्म ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अच्छा कलेक्शन किया है।
फिल्म के किरदारों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं और सोनिया बालानी ने नेगेटिव रोल असिफा का किरदार निभाया है। सोनिया के किरदार को देखने के बाद जहां उनके खुद के माता पिता ने फटकार लगाई थी। तो वहीं अब खबर आ रही है कि सोनिया बालानी को धमकियां मिल रही हैं। कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, तो कोई उनके घर से निकलने को बंद करने की बात कर रहा है। सोनिया ने हाल ही में ये खुलासा मीडिया के सामने किया। उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस्लामी धर्मांतरण का शिकार बन चुकीं 7000 लड़कियों से भी मिल चुकीं हैं। वह अब आश्रम में रह रही हैं।
सोनिया ने फिल्म को लेकर कही यह बात
दरअसल, हाल ही में आगरा के जयपुर हाउस में स्थित झूलेलाल भवन में उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में शामिल होने पहुंची सोनिया बालानी ने बताया कि ‘द केरल स्टोरी’ का उद्देश्य 100-200 करोड़ रुपए कमाना नहीं था। बल्कि इसका उद्देश्य तो केरल की बेटियों के साथ हुई घटनाओं की सच्चाई दिखाना था। भारत में लोग अपनी मर्जी से धर्मांतरण कर सकते हैं, लेकिन ब्रेनवॉश कर या फिर दबाव डालकर धर्मांतरण कराना गलत है।’
‘मैं लगभग सात हजार ऐसी लड़कियों से मुलाकात कर चुकी हैं, जिनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है। फिलहाल वह सभी लड़कियां आश्रम में रह रही हैं। मीडिया से बात करते हुए सोनिया ने आगे कहा कि पीड़ित लड़कियों का दुख सुनकर मुझे लगा कि इनकी कहानी पूरी दुनिया को बतानी चाहिए। इसलिए मैंने द केरला स्टोरी में आसिफा का किरदार निभाने की ठानी और पूरी ईमानदारी से उस किरदार को निभाने में अपनी जान झोंक दी। साथ ही सोनिया ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाना चाहिए।’
एक्ट्रेस को मिल रही जान से मारने की धमकियां
सोनिया बलानी ने धमकी मिलने वाले सवाल पर कहा कि ‘इसके पहले इस तरह के किरदार निभाने वाले कलाकारों को धमकियां मिलती रही हैं। मुझे भी धमकियां मिल रहीं हैं, लेकिन फिल्म पर लोग जिस तरह से प्यार लुटा रहे हैं। उसके सामने ये धमकियां कुछ भी नहीं हैं।’