बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस को लेकर बीते काफी समय से खबर आ रही है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदा है।

सुशांत के निधन के बाद वो घर खाली पड़ा था और कहा जा रहा था कि ये घर बिक नहीं रहा क्योंकि इसी घर में एक्टर की मौत हुई थी। लेकिन अब अदा शर्मा ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल कुछ समय पहले उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। इससे अटकलें लगने लगीं कि एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट लेने जा रही हैं।

अदा शर्मा ने क्या कहा

अदा शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इस सभी अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका घर उनके लिए मंदिर है। एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट से फैंस थोड़ा सा कन्फ्यूज हो गए हैं। अदा शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “मेरा घर मेरे लिए मंदिर की तरह है। मैं नहीं चाहती कि हर न्यूजपेपर और फोन पर ये खबर वायरल हो कि मैं कहां रहती हूं। मैं बचपन से ही अपने पिता के घर पर रहती आ रही हूं। अगर मैंने मूव करने के बारे में सोचा भी होगा तो मैं इस तरह से तो यह खबर अनाउंस नहीं करूंगी। मैं इसे अपने तरीके से शेयर करना पसंद करूंगी। जहां आप रहते हो, आपका घर वो पर्सनल होता है। लोगों को अनुमान लगाने दो। मैं इसे समय पर कन्फर्म करूंगी। फिलहाल मेरा फोकस लोगों के दिलों में रहने का है।”

मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “अगर कुछ ऐसा है तो वो मीडिया को सबसे पहले बताएंगी और मुंह मीठा करवाएंगी। ‘मैं जब चाहूं अपने फैंस को बता सकती हूं। मैं किसी भी अफवाह से असहज महसूस नहीं करती हूं। ये सब तो एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा हैं। मैं इसे इस तरह नहीं लेती कि कोई मेरी प्राइवेसी में इंटरफेयर कर रहा है। फैंस हमारा फेवरेट कलर, खाना ये सब जानना चाहते हैं। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं और चीजों को सीक्रेट रख सकती हूं। किसी को पता ही नहीं चला कि मैंने कब द केरल स्टोरी की शूटिंग की।”