कोरोना महामारी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ही मनोरंजन का साधन बनकर रह गया है। सिनेमाघर खुलने के बाद भी ज्यादातर लोग घर पर ही फिल्म देखना पसंद करने लगे हैं। अप्रैल में कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई और लोगों ने उनका लुत्फ उठाया। मई में भी कई फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेजन प्राइम व अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।
स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड्स: स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड्स सीजन 15 मई से वूट (Voot) पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्टार ट्रेक फैंस के लिए ये मजेदार होने वाला है। ये सीरीज स्टार ट्रेक: द ओरिजिनल सीरीज का प्रीक्वल है, जिसमें कैप्टन क्रिस्टोफर पाइक के तहत यूएसएस एंटरप्राइज के क्रू के बारे में दिखाया जाएगा।
थार: अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर और फातिमा शेख की फिल्म थार 6 मई यानी आज नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म राजस्थान के पुष्कर में रहने वाले एंटीक डीलर सिद्धार्थ की कहानी पर आधारित है। जो राज्य में हुई हिंसा की जांच के बाद खत्म हो जाती है।
झुंड: अमिताभ बच्चन की झुंड 6 मई यानी आज जी-5 (Zee 5) पर रिलीज होगी। फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले द्वारा निर्देशित की गई है। जो नागपुर के विजय बरसे की एक प्रेरणादायक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में विजय बरसे का किरदार निभाया है, जो स्लम के बच्चों में हुनर को तलाश कर उन्हें फुलबॉल खिलाड़ी बनाने के लिए तैयार करते हैं।
द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 13 मई को जी 5 (Zee 5) पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंघार पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं।
मॉडर्न लव मुंबई: ये एक वेब सीरीज है, जिसे 6 डाटरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है, जो हैं विशाल भारद्वाज, हंसल मेहका, शोनाली बोस, ध्रुव सेहगल, अलंकृता श्रीवास्तव और नुपुर अस्थाना। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ये सीरीज ‘मॉडर्न लव’ का भारतीय रूपांतरण है।
