कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show में एक से बढ़कर एक सेलेब्स आते हैं और पर्दे के पीछे के मजेदार किस्से शेयर करते हैं। ऐसे ही एक बार जॉनी लिवर कपिल के शो पर आए थे। इस बीच उन्होंने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया था कि किस तरह से वह स्टार्स संग मिल कर शूटिंग के दौरान टाइम पास और मस्ती करते हैं। जॉनी लिवर ने बताया कि एक बार वह अनिल कपूर के साथ शूटिंग कर रहे थे। तब उन्होंने सेट पर अनिल कपूर के साथ एक प्रैंक किया था।

कपिल शर्मा पूछते हैं- ‘कभी आपने किसी के साथ कॉल पर प्रैंक किया है?’ इस पर जॉनी लिवर कहते हैं- ‘मैंने अनिल कपूर को किया है।’ जॉनी किस्स सुनाना शुरू करते हैं- ‘हम लोग तेजाब की शूटिंग कर रहे थे। हम सारे साथ बैठे हुए थे। तो अनिल कपूर जी वहां नहीं थे। अब हम सब बैठे थे तो सोचा चलो कुछ करते हैं। तो किसी ने कहा- अरे अनिल को फोन लगा ना, किसी की आवाज निकाल कर बात करते हैं। तो मैंने शत्रु जी की आवाज निकाली।’

उन्होंने आगे बताया- ‘दो तीन यूनिट्स आती रहती हैं शूटिंग के लिए हैदराबाद तो मैंने फोन पर अनिल से शत्रु स्टाइल में बात करना शुरू कर दिया। ‘हां अनिल, कैसे हो, कहां हो। हां..हां मैं शत्रुघ्न। सब ठीक है? अच्छा कहां हो…? अच्छा शाम को मिलते हैं। अच्छा तेजाब के लिए आए हो?’

इधर अनिल कपूर फोन पर सकपकाते हुए बोल रहे थे- ‘जीजीजी सर अच्छा सर जी सर।’ ये बोलते बोलते अनिल मेरे सामने आ गए। तो मैंने कहा- ‘अरे अनिल भाई मैं जॉनी हूं यार। इस पर अनिल कहते- तेरी ऐसी की तैसी।’

इसके बाद ऐसा ही एक किस्सा एक्टर जावेद जाफरी ने भी शो पर सुनाया। उन्होंने बताया कि- ‘एक बार हम लोग-शेखर कपूर, पूजा, साथ थे। हमने नसीर भाई को फोन लगाया करीब 11 बजे। और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बात करो और बुलाओ। तो मैंने अमरीश पुरी साहब की आवाज में बात की उनसे फोन पर।’

एक्टर आगे बोले- ‘तो फोन कर के अमरीश पुरी की आवाज में मैंने सीधा कहा- हां भई नसीर, ओह यार मैं तो कहता हूं आजाओ बड़ी चंगी कुड़ियां हैं। इस पर नसीर सर कहते- सर कल सुबह शूटिंग है मैं कहां आऊंगा। मैंने फिर कहा- अरे यार मैं तो कहता हूं नसीर आजा। फिर काफी देर तक चला वो सिलसिला। फिर उन्हें समझ आ गया। नसीर भाई फिर भी भड़के नहीं।’ बता दें, इस साल जनवरी माह से शो The Kapil Sharma Show की शूटिंग बंद हो गई थी। लेकिन अब ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही टीवी की दुनिया में फिर से वापसी करने वाला है।