द कपिल शर्मा शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सलमान खान शो के होस्ट कपिल शर्मा पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं। ये कटाक्ष कपिल की एक शिकायत के जवाब में सलमान ने किया था। सलमान खान शो में अपनी फिल्म Dabangg 3 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मूवी की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।

वीडियो में कपिल सलमान से कहते हैं कि उन्हें अर्चना पूरन सिंह से शिकायत है। वह पूरा एपिसोड तो टेलिकास्ट से पहले ही इंस्टाग्राम पर दिखा देती हैं। इस पर सलमान तपाक से कहते हैं, ‘मोदी साब से करो’। दबंग खान ने ये जवाब इसलिए दिया क्योंकि कपिल इससे पहले भी अपने एक मामले को लेकर पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट कर चुके हैं।

हालांकि क​पिल इस वीडियो में मजाकिया अंदाज में अर्चना की कम्पलेन करते हैं कि वह अपने इंस्टा अकाउंट पर कंटेंट लीक कर देती हैं। शो टेलीकास्ट भी नहीं होता, ये आधे से ज्यादा तो इंस्टाग्राम पर दिखा देती हैं। हालांकि इसके बाद अर्चना फौरन खुद का बचाव करते हुए कहती हैं कि नहीं मैं बिहाइंड द सीन्स वाले वीडियो फुटेज ही पोस्ट करती हूं।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 2016 में प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्विटर @narendramodi पर एक शिकायत की थी और कंप्लेन किया था कि बृहंमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने उनसे आफिस कंस्ट्रक्शन के लिए 5 लाख की घूस मांगी है। उन्होंने कहा था कि वह पिछले 5 साल से हर साल 15 करोड़ इनकम टैक्स जमा कर रहे हैं। इसके बावजूद मुझे बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूम देना पड़ेगा।

आपको बता दें कि सलमान खान दबंग 3 लेकर आ चुके हैं। उनकी मूवी देशभर के 3000 सिनेमाघरों या पर्दों पर चल रही है। उनके साथ इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और उनके दोनों भाई सुहेल खान और अरबाज खान भी हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्टर किया है। फिल्म क्रिटिक्स ने इस मूवी को 3.5 की रेटिंग दी है। पिछले तीन दिनों में बॉक्स आफिस पर ये मूवी काफी अच्छी कमाई कर चुकी है। हालांकि पहले दिन सीएए प्रोटेस्ट के चलते सलमान की इस मूवी की कमाई पर काफी प्रभाव पड़ा था।