‘द कपिल शर्मा शो’ ने अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो ने कोरोना जैसे मुश्किल घड़ी में भी दर्शकों को खूब हंसाया था। हालांकि इस साल जनवरी माह से शो की शूटिंग बंद हो गई थी। लेकिन अब ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही टीवी की दुनिया में फिर से वापसी करने वाला है। इतना ही नहीं, कार्यक्रम की शूटिंग भी जुलाई व अगस्त माह के बीच शुरू होने वाली है। इस बात का खुलासा खुद कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकीं भारती सिंह ने किया है।

भारती सिंह ने बीते मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के साथ वीडियो साझा किया था, जिसपर लिखा था, ‘हम वापस आ गए।’ वीडियो में भारती सिंह जैसे ही अपने सहकर्मी कृष्णा अभिषेक की तरफ कैमरा करती हैं, वैसे ही एक्टर बोलते हैं, ‘हां हम वापस आ गए।’

भारती सिंह ने इस मामले को लेकर पिंकविला से भी बातचीत की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा, “यह बीते दिन हुए हमारे गेट-टुगेदर का वीडियो है जो कि ऑफिस में आयोजित हुआ था। इस दौरान कृष्णा, कीकू और कपिल भाई भी मौजूद थे। हम लोग काफी दिनों बाद एक-दूसरे से मिले थे, इसलिए मैंने इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया।”

भारती सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो‘ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हमसे शो को लेकर पहले भी सवाल किया जा चुका है। हमसे यह कहा गया है कि जुलाई से अगस्त के बीच शो की शूटिंग शुरू हो सकती है। वहीं कपिल भाई भी कार्यक्रम की शूटिंग जुलाई में शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि यह बीते जनवरी महीने से ही बंद है और तब से ही हम लोग ब्रेक पर हैं।”

भारती सिंह ने मामले के बारे में आगे कहा, “जैसा आसपास का माहौल चल रहा है, मुझे लगता है कि हमारा शो वापस ही आना चाहिए। इन दिनों किसी भी शो पर कुछ खास कॉमेडी नहीं हो रही है, ऐसे में एक पूरा कॉमेडी शो तो होना ही चाहिए। बस दुआ करो कि जल्दी शो शुरू हो जाए।”

भारती सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर आगे कहा, “हम हाल ही में इसीलिए मिले थे कि हमें वापसी कैसे करनी चाहिए। लेकिन शो की सटीक तारीख अभी भी तय नहीं है। एक तय तारीख मिलने पर चैनल खुद ही इस बात की आधिकारिक घोषणा करेगा। लेकिन हम लोग वाकई में बहुत लंबे समय के बाद मिले थे।”