कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों काफी चर्चा में है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा कॉमेडी शो का ये तीसरा सीजन है। इसका ये वीकेंड बेहद ही खास रहा, जिसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट ने शिरकत की थी। इस दौरान अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, बिंदु दारा सिंह और दीपक डोभरियाल जैसे कलाकार शो में पहुंचे थे। सभी ने खूब मजेदार बातें की और हंसी ठिठोली की है। इस दौरान संजय मिश्रा, रवि किशन और अजय देवगन ने दीपक को लेकर मजेदार किस्सा बताया, जिसे सुनने के बाद सभी लोटपोट हो गए। उनसे एक सरदार जी शादी तक करने के लिए राजी हो गए थे। चलिए बताते हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा शो में अजय देवगन ने बताया कि दीपक डोभरियाल ने फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक फीमेल का रोल प्ले किया है और वो फीमेल गेटअप में पहचान में भी नहीं आते हैं। वहीं, रियल में भी जब वो सेट पर लड़की के गेटअप में थे तब भी कोई पहचान नहीं पाया था। रवि किशन ने बताया कि सब उनके पीछे पगलाए हुए थे। इस किस्से के जिक्र की शुरुआत संजय मिश्रा से होती है।

संजय बताते हैं कि जब वो ‘सन ऑफ सरदार 2’ के सेट पर गए थे तो उन्होंने दीपक को फीमेल के गेटअप में देखा और वो उन्हें पहचान नहीं पाए। उनको लगा कि टाइम अच्छे से पास हो जाएगा। लेकिन, बाद में उन्होंने देखा कि खोदा पहाड़ और निकले दीपक डोभरियाल। वो कहते हैं कि दीपक ने सभी का मन बहला रखा था। अजय देवगन बताते हैं, ‘बैक स्टेज किसी को नहीं पता कि दीपक फिल्म में लड़की की भूमिका में हैं।’ इस पर रवि किशन उनको लेकर बताते हैं, ‘ये सुंदर स्त्री लगते हैं। ये प्रॉपर वूमन लगे थे। आधा सेट इनके पीछे पगलाए थे। मेरे पीछे हैंड्समैन खड़े थे गन लेकर वो लंबे-चौड़े सब उनके पीछे पागल थे।’

सरदार जी शादी करने को हो गए थे तैयार

अजय देवगन आगे बताते हैं, ‘दीपक को देखकर एक सरदार जी थे।’ इस पर रवि किशन बोले, ‘वो साढ़े छह फीट के थे। वो बोले की शादी कर लूंगा इससे। इन्होंने जिस तरीके से लड़की के गेटअप में खुद को कैरी किया। वो कमाल का था। शुरू के 40 दिन तो ये हल्के में चल रहे थे।’ अजय बताते हैं, ‘हम कभी शूटिंग के बाद लंच के लिए जाते थे तो ये लड़की की ड्रेस में ही पूरे लुक में साथ चला जाता था और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेंस इसे मिलती थी।’ दीपक ने कहा, ‘मेरा होटल थोड़ा दूर था। जाने और आने में एक-एक घंटा लगता। सब लंच पर जा रहे थे तो इन्होंने पूछा ऐसे चल सकता है मैंने कहा ओके तो चला गया।’

वॉशरूम में खींचने लगी लड़की

इस पर मृणाल ठाकुर आगे बताती हैं, ‘स्कर्ट में ही दीपक चले गए लेकिन झेलना हमें पड़ा वॉशरूम में जाकर। ये औरत के किरदार में मेल वाले वॉशरूम में चले गए। हम बाहर खड़े थे कि क्या होगा।’ अजय देवगन अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वो आगे बताते हैं, ‘वॉशरूम में जाना था। लड़की के गेटअप में मेल वॉशरूम में घुस गया तो आदमी चिल्लाने लगे।’ फिर दीपक बात को पूरा बताते हैं, ‘उस जेंट्स वॉशरूम में एक लड़की निकली हंसते हुए। वो फोन चलाते हुए गलती से चली गई। मुझे मना किया मत जा मैं तो गलती से चली गई। फिर मेरा हाथ पकड़कर लेडीज टॉयलेट में लेकर जाने लगी। फिर अजय देवगन ने मेरा हाथ पकड़ा कि अरे नहीं नहीं। ये लड़का है।’

बहरहाल, अगर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी लीड रोल में थे। लेकिन, इस बार दोनों एक्टर्स की जगह पर रवि किशन और मृणाल ठाकुर नजर आने वाले हैं।

2 बच्चों के पिता से अफेयर, खेसारी लाल पर लगाए लड़कियों की अश्लील फोटो रखने का आरोप, ये बच्ची है भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस