कांग्रेस के नेता पवन खेरा और जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध तरीके से बार चलाने का आरोप लगाए थे। इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की थी भी बोले थे। इसके बाद कांग्रेस के आरोप पर भड़की स्मृति ईरानी ने कोर्ट में मानहानी की याचिका दायर की थी। जिस पर अब दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है। तो फिल्ममेकर ने कांग्रेस नेता पर तंज कसा है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने किया ट्वीट
अशोक पंडित ने एक कांग्रेस नेता पवन खेरा का प्रेस कॉन्फ्रेस वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पवन खेरा और जयराम रमेश को अब सार्वजनिक रूप से स्मृति ईरानी से माफी मांगनी चाहिए। क्या तमाचा मारा है न्यायपालिका ने आप लोगों को। कुछ तो शर्म करो।
इसी के साथ वीजे रिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि तो अब यह स्पष्ट है कि स्मृति ईरानी अपनी बेटी की उपलब्धि के बारे में इंस्टाग्राम पर झूठ बोल रही थी इसलिए उन्होंने पोस्ट को हटा दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा
कोर्ट ने कहा कि स्मृति ईरानी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फर्जी बयान दिए गए हैं। दिल्ली HC ने आदेश में कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम नरेश ओऔर नेटा डिसूजा समते पार्टी के तमाम लोगों ने साथ मिलकर साजिश के तहत स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ तीखी बातें कहीं।
HC ने कहा कि स्मृति ईरानी और उनकी बेटी न तो गोवा में रेस्तरां की मालिक हैं और न ही उन्होंने कभी वहां रेस्तरां या बार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। कोर्ट ने उनसे केंद्रीय मंत्री और उनकी बेटी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए भी कहा है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने स्मृति ईरानी और उनकी बेटी पर हमला बोला था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 14 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का भी आरोप लगाया था।
इन आरोपों के बाद बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा था कि जिस लड़की पर वह आरोप लगा रहे हैं, वह पॉलिटिक्स में नहीं है। वह लड़की बार नहीं चलाती बल्कि कॉलेज में पढ़ती है। उसकी उम्र 18 साल है।