फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पत्रकार बरखा दत्त पर कटाक्ष किया है। पंडित ने उन्हें गन्ना बेचने वाली कह दिया है, जिसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं। अशोक पंडित ने ट्विटर पर बरखा दत्त की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गन्ने के जूस के ठेले पर बैठी नजर आ रही हैं, इसी को लेकर फिल्ममेकर ने उनका मजाक उड़ाया है।
अशोक पंडित ने जो तस्वीर शेयर की है, वह बरखा दत्त ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था,”जूते हों या जूते नहीं, फुटपाथ पर चलना हमेशा एक शिक्षा होती है। पंजाब में ऑन द रोड़ ऑपरेशन अमृतपाल पर रिपोर्टिंग- खालिस्तानी अलगाववादी और राज्यों की सामाजिक-आर्थिक गलती को पकड़ने के लिए मैनहंट।”
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा,”पत्रकार से गन्ना विक्रेता तक का सफर।” फिल्ममेकर के इस ट्वीट को करते हुए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मयंक नाम के यूजर ने लिखा,”अशोक लल्ला…कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता…चाय बेचना हो या फिर गन्ना बेचना..लोग तो देश तक बेच रहे हैं न।” अरुण बिड़लान नाम के यूजर ने लिखा,”बेचारे फिल्मकार से ट्रोल कार बन कर रह गए ‘अमृतकाल’ में व्यंग्य करना जब न आये तो नहीं करना चाहिए।”
बता दें कि अशोक पंडित को कई बार बरखा दत्त पर निशाना साधते हुए देखा गया है। बरखा दत्त की कश्मीर के हालातों पर की गई रिपोर्टिंग को लेकर भी उन्होंने तंज कसा था। लंबे समय पहले बरखा दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसे लेकर उनपर कश्मीरी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।
उस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा था,”#ApologiseBarkha झूठ बोलने और लाखों #kashmiriHindus लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए, जिन्होंने सबसे बड़े नरसंहार का सामना किया।”
सोशल मीडिया पर बरखा दत्त का ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से हैशटैग ‘अपोलोजाइस बरखा दत्त’ ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को देखने और अशोक पंडित के पोस्ट करने के बाद कई सारे कमेंट्स सामने आने लगे। अशोक पंडित के समर्थन में कई सारे लोग बोलते दिखाई दिए। माधव नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है, हम जानते हैं इन्हें एंटी हिंदू हैं ये और प्रो कांग्रेसी हैं ये।’