The Family Man 2 में साजिद का नेगेटिव किरदार निभाकर फेमस हुए अभिनेता शहाब अली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मनोज बाजपेई लीड इस सीरीज की रिलीज से पहले ही उन्होंने मुंबई का अपना घर खाली कर दिया था और अब अपने दिल्ली स्थित घर आकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज के हिट होने के बाद अब उन्हें उम्मीद जगी है कि चीजें बेहतर हो जाएंगी।
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया है कि The Family Man 2 की रिलीज से पहले वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। महामारी के कारण उनके पास कोई काम भी नहीं था और इसी कारण उन्हें मुंबई छोड़ कर दिल्ली आना पड़ा है।
उन्होंने बताया है, ‘द फैमिली मैन की रिलीज से पहले मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था। सारा काम रुक चुका था और मुझे मुंबई में अपना फ्लैट खाली कर घर वापस जाना पड़ा था। मैं अब भी यहीं हूं। दूसरा सीजन आ चुका है और अब उम्मीद करता हूं कि चीजें बदल जाएंगी।’
शहाब ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद ही साधारण है और इसी कारण वो हमेशा से आर्थिक तंगी से जूझते आए हैं। वो आगे बोले, ‘मैं हमेशा आर्थिक तंगी से परेशान रहा हूं और ये चीज़ अब भी नहीं बदली है। सब कुछ आगे मिलने वाले काम पर निर्भर करेगा। मैं जो काम करूंग, उसी के आधार पर मुझे आगे काम मिलेगा। अगर मुझे काम मिलता है तो सब सही हो जाएगा।’
शहाब के किरदार की बात करें तो वो फैमिली मैन 2 में सामंथा अक्किनेनी के किरदार राजी के साथ एक आतंकवादी साजिद के रूप में दिखे थे। उनके काम को काफी सराहा भी गया है। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शहाब ने बताया कि उन्हें अपने काम के लिए कई लोगों से सराहना मिली लेकिन एक कमेंट जो उन्हें सबसे प्यारा लगा वो उन्हें सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने दिया था।
उन्होंने बताया, ‘सबसे प्यारा कमेंट जो मुझे साजिद के लिए मिला है वो है- आई हेट यू।’ फैंस ने मुझे इतने मैसेज किए हैं। एक फैन ने कहा कि आपको देखकर हमें इतना अच्छा लगा कि मैं आपसे बस एक ही बात कहना चाहता हूं, आई हेट यू। मेरे लिए अब तक का ये सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट है।’ आपको बता दें कि शहाब ने हाल ही में यह भी दावा किया था कि The Family Man 2 में सामंथा के किरदार के साथ उनके कुछ इंटिमेट सीन भी थे जिसे हटा दिया गया।