बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। फैन्स 22 साल बाद एक बार फिर तारा और सकीना की कहानी फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल शर्मा पर मिसमैनेजमेंट के आरोप लगाए थे।

अमीषा का कहना था कि प्रोडक्शन कंपनी ने अभी तक कई लोगों का बकाया नहीं चुकाया है। अब अमीषा के इन सभी आरोपों पर अनिल शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अमीषा पटेल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

अनिल शर्मा ने अमीषा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

अनिल शर्मा ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि ‘मैं नही जानता की अमीषा ने यह सब क्यों कहा। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ये सभी आरोप गलत है। साथ ही मैं अमीषा जी को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे प्रोडक्शन का नाम रोशन कर दिया। इससे बड़ी क्या बात हो सकती है। हमारे नए प्रोडक्शन को फेमस करने के लिए उनका शुक्रिया।’

अमीषा पटेल ने क्या कहा था

अमीषा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘गदर 2′ के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग मई में चंडीगढ़ में हुई थी। अनिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी काम संभाल रही थी। कुछ मसले थे, जैसे कि मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स और बाकी लोगों को उनके पैसे नहीं मिले। जी हां, उन्हें पैसे नहीं मिले थे। लेकिन तभी जी स्टूडियोज ने दखल दिया, और तय किया कि जिनके भी बकाया पैसे हैं, वो सेटल किए जाएं।’ अमीषा पटेल ने आगे लिखा था कि ‘ठहरने की व्यवस्था से लेकर शूट के आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक जाने और खाने के बिल तक का भुगतान नहीं किया गया था। कुछ कास्ट और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई। उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया। लेकिन जी स्टूडियोज ने फिर दखल दिया और इन सारी समस्याओं को सुलझाया, जो अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की वजह से हुई थीं।’

कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। गदर 2 की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस हैं।