मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में दंगे हुए, युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे कई विधायकों को अपने साथ लेकर बगावत पर उतर आए। ये खबर इस वक्त इंटरनेट का हॉट टॉपिक बनी हुई है। जिसे लेकर फिल्म एक्ट्रर राज बब्बर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
राज बब्बर ने लिखा,”बहस तो सेना में भर्ती को लेकर थी। शिव सेना की तरफ कितनी सफाई से मोड़ दी गई। और कश्मीर में पंडितों की सुरक्षा के मसले की तो अब चर्चा भी नहीं हो रही।” एक्टर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
सुधीर नाम के यूजर ने लिखा,”बहस तो राहुल गांधी के भ्रष्ट्राचार की थी, कितनी सफाई से अग्निपथ की ओर मोड़ दी काग्रेस ने। आगे आगे देखिए बब्बर साहब। सुंदर ने लिखा,”बहस तो शिवलिंग को गाली देने वाले पर भी थी। कितनी सफाई से नुपुर शर्मा पर मोड़ दी गई। जिस तरह कश्मीरी हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं और उनका मजाक बना रहे हैं। उसकी तो आप बात ही नहीं करते। वोटबैंक कम होने का डर है ना?
नईम शेख नाम के यूजर ने कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए लिखा,”भारत में लोगों के दिल में नफरत पैदा कर, वो दोनों फिल्म बनाकर पैरिस, सिंगापुर घूम रहे हैं। अभी ऐश मारने के लिए पैसे खत्म हो जाएंगे तो कश्मीर फाइल्स 2 बनाएंगे और हमारी भोली जनता फिर से इनके झांसे में आएगी।”
वहीं सम्राट सिंह नाम के यूजर ने राज बब्बर के ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखा,”जब तक अंधभक्त हैं तब तक सरकार सुरक्षित है। जब विद्यार्थी बन जाएंगे तो फिर ऐसा माहौल नहीं होगा।”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए अग्निपथ स्कीम लेकर आई है। जिसके तहत 17 साल से लेकर 23 साल के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन युवाओं के मुताबित ये योजना सालों तक मेहनत करने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जिसे लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन हुआ। युवाओं ने आगजनी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया। लेकिन शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने सबका ध्यान इस खबर से हटाकर महाराष्ट्र सरकार में हो रही हलचल पर ओर बढ़ा दिया।