The Bluff Trailer: प्रियंका चोपड़ा जोनस की आने वाली इंटरनेशनल फिल्म ‘द ब्लफ’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के ज़रिए दर्शकों को उनके किरदार एर्सेल “ब्लडी मैरी” बॉडेन की अच्छी खासी झलक देखने को मिली है। फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देख काफी खुश हो गए हैं और अब बेसब्री से उनकी फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ट्रेलर शेयर करते हुए प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “इसका अंत खून से लथपथ मिट्टी के साथ होता है। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर आ रही है।” ट्रेलर की विज़ुअल्स एक बेहद डार्क, खून-खराबे से भरी दुनिया को दिखाती हैं, जो फिल्म को एक ग्रिटी, आर-रेटेड पाइरेट थ्रिलर के तौर पर पेश करती है।
ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक जांबाज और जंग से तप चुकी पाइरेट क्वीन के रूप में नजर आती हैं। उनके चेहरे पर जख्म दिखाई देते हैं। फिल्म में खून खराबा और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। समंदर के बीच क्लोज-कॉम्बैट फाइट्स और प्रियंका की परफॉर्मेंस यह साफ करती है कि यह फिल्म पारंपरिक पाइरेट कहानियों से बिल्कुल अलग होने वाली है। ये फिल्म सर्वाइवल, सत्ता की लड़ाई पर आधारित लगती है।
‘द ब्लफ’ की सबसे बड़ी ताकत यह है कि प्रियंका पूरी कहानी की कमान खुद संभालती नजर आती हैं। आत्मविश्वास और कंट्रोल के साथ वह फिल्म को लीड करती हैं, जिससे यह साबित होता है कि वह उन चुनिंदा ग्लोबल एक्टर्स में से हैं जो अलग-अलग इंडस्ट्रीज के बीच सहजता से पुल बना सकती हैं। अपने करियर के दो दशक पूरे करने के बाद भी प्रियंका ऐसे किरदार चुन रही हैं जो न सिर्फ धारणा बदलते हैं, बल्कि नई मिसाल भी कायम करते हैं।
यह भी पढ़ें: The Bluff: समुद्री डाकू के अवतार में छाईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस ने कहा ‘अद्भुत’
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। खास बात यह है कि आलिया भट्ट ने भी ट्रेलर पर कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी डालकर अपना रिएक्शन दिया है। अब सबकी निगाहें 25 फरवरी पर टिकी हैं, जब ‘द ब्लफ’ प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
