वेब सीरीज: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
स्टारकास्ट: बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बाम्बा, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर
प्रोड्यूसर: गौरी खान
डायरेक्टर: आर्यन खान
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: 3.5/5
पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी उनकी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ चर्चा में बनी हुई थी। दर्शकों को भी इसके स्ट्रीम होने का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार था और अब यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज 18 सितंबर को 12:30 बजे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की कहानी और इसके प्रजेंटेशन को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था, जो अब इसके रिलीज होने के बाद इसमें देखने को भी मिल रहा है।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड की शुरुआत ही दमदार एक्शन के साथ होती है। इसके अलावा इसमें शाहरुख खान उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर से लेकर सुहाना खान, बादशाह समेत कई बड़े-बड़े सितारों का भी कैमियो देखने को मिला है, जो इस सीरीज को और भी एंटरटेनिंग बना रहा है, चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस सीरीज की कहानी क्या है।
यह भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, 8 घंटे शिफ्ट नहीं, 5 स्टार ट्रीटमेंट बनी वजह?
क्या है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्टोरी
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज के कुल 7 पार्ट है, जिसमें सभी लगभग 1 घंटे से कम के हैं। सीरीज के पहले पार्ट में देखने को मिलता है कि सोडावाला प्रोडक्शन की फिल्म ‘रिवॉल्वर’ की शूटिंग चल रही होती है, जिसका स्टंटमैन घायल हो जाता है। इसके बाद उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक फ्रेडी (मनीष चौधरी) की नजर आउटसाइड आसमान (लक्ष्य लालवानी) पर पड़ती है, जो इसमें स्टंट करता है और छा जाता है।
आसमान सिंह का सपना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का है और उसका दोस्त परवेज (राघव जुयाल) और परिवार के सपोर्ट से वह ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखता है। हालांकि, कुछ फिल्म साइन करने के बाद ही उसे पता चलता है कि इंडस्ट्री में पैर जमाना उसके लिए आसान नहीं है। पहले वह सोडावाला प्रोडक्शन और करण जौहर की फिल्म साइन करके फंस जाता है। इसके बाद उसे बॉलीवुड सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की चुनौती का भी सामना करना होता है। अब वह यह कर पाएगा या नहीं यह तो पूरी सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।
एंटरटेनिंग है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज काफी एंटरटेनिंग है। इसके हर पार्ट में दर्शकों को कुछ न कुछ ऐसा मिलने वाला है, जो उसे सीट से बांधे रखेगा। पहले पार्ट में रणवीर सिंह का कैमियो, रणवीर और करण जौहर की बातचीत के साथ-साथ ड्रग रेड वाला ट्रैक भी दिखाया गया है, जो साफ तौर पर समीर वानखेड़े पर से जोड़ा गया है, जो आर्यन खान ड्रग केस से जुड़े थे। इसके अलावा इसमें माफिया राज, आउटसाइडर, इनसाइडर और नेपोटिज्म जैसे कई चीजें दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Review LIVE Updates: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डेब्यू शो हुआ लॉन्च, यहां पढ़ें रिव्यू
आर्यन खान का डायरेक्शन
धारदार ह्यूमर और इसकी कहानी इस सीरीज को काफी अलग बनाती है। इसमें ड्रामा और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, जिन्हें आर्यन ने काफी अच्छे से कैप्चर किया है। आर्यन और उनके को-राइटर्स बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान बॉलीवुड प्रेमियों के लिए ताजा एंटरटेनमेंट लेकर आए हैं, जो लंबे समय से मसाला कंटेंट की तलाश में थे। हालांकि, इसमें कुछ अच्छी चीजें हैं, तो कहीं पर कमिया भी नजर आईं। जैसे सीरीज में काफी गालियों का इस्तेमाल हुआ है।