The Bads Of Bollywood Preview: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर एंट्री लेने वाले हैं। उनका पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है, जिसका प्रीव्यू आज 20 अगस्त को मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस प्रीव्यू में सलमान खान, करण जौहर, बॉबी देओल समेत कई स्टार्स की झलक देखने को मिली।
वहीं, काफी सारे लोगों ने इसकी तारीफ भी की। सिर्फ इतना ही नहीं, मेकर्स ने एक प्रीव्यू इवेंट का भी आयोजन किया, जिसे आर्यन खान के पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान फ्रैक्चर हाथ के साथ होस्ट करते हुए नजर आए। आर्यन खान का यह शो जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ की हल्की-सी याद दिलाता है, जिसमें एक आउटसाइडर बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों से प्रतिस्पर्धा के बीच उभरता है।
मुंबई की बारिश की वजह से रद्द हुआ Bigg Boss 19 का हाउस टूर, दिल्ली से आए पत्रकारों को वापस भेजा
क्या दिखाया गया है प्रीव्यू में
2 मिनट 38 सेकंड के ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू वीडियो की शुरुआत शाहरुख खान के वॉइस ओवर के साथ होती है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि बॉलीवुड सपनों का शहर और यह शहर सबका नहीं होता। इस सपनों की दुनिया में कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं, तो कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं।
इसके बाद सीरीज के प्रीव्यू में लक्ष्य हाथ में पिस्तौल लिए एक्शन अवतार में एंट्री करते हैं। बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू में सलमान खान, रणवीर सिंह, करण जौहर, मोना सिंह समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। बता दें कि इसकी कहानी फुल ऑन फिल्मी है और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है।
कब रिलीज होगी सीरीज
आर्यन खान के निर्देशन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और गौतमी कपूर भी हैं। बता दें कि यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
क्या बोले शाहरुख खान
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू इवेंट का भी आयोजन किया गया, जिसे शाहरुख खान अपने फ्रैक्चर हाथ के साथ होस्ट करते हुए नजर आए। प्रीव्यू इवेंट में किंग खान ने बताया कि एक महीना लगेगा मुझे रिकवर करने के लिए, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है। इसके बाद सुपरस्टार ने बताया कि आर्यन ने जब मुझे बताया कि पापा में एक शो करने वाला हूं, बॉलीवुड के ऊपर उसमें कुछ मैडनेस होगी, तो मुझे लगा कि ये कहीं ‘मन्नत’ का सीसीटवी तो नहीं यूट्यूब पर डाल रहा। हालांकि, उसने कुछ फ्रेश और यूनिक बनाया है। इसके बाद उन्होंने इवेंट में कास्ट से सभी को मिलवाया।
यहां देखें एल्विश यादव से जुड़ा वीडियो-