कंगना रनौत की तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना रनौत ने भारतीय एयरफोर्स पायलट का दमदार रोल प्ले किया है। इस फिल्म का कंगना ने जमकर प्रमोशन भी किया था। यहां तक की फिल्म ‘तेजस’ के टीजर और ट्रेलर ने तो सोशल मीडिया पर कुछ डायलॉग्स की वजह से काफी लाइमलाइट भी बटोरी थी।
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने केवल 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया, जिससे चार दिन की घरेलू कमाई 4.15 करोड़ रुपए हो गई। फिल्म का प्रदर्शन सोमवार को बेहद खराब रहा। इसके मॉर्निंग शो की कोई टिकट ही नहीं बिकी। इस बात का दावा एक सिनेमा हॉल मालिक ने किया है।
वहीं 31 अक्टूबर को कंगना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। फिल्म देखने के बाद योगी ने ‘तेजस’ जमकर तारीफ की है। जिसके बाद कंगना बेहद खुश हैं। अब इस पर कमाल राशिद खान ने रिएक्ट किया है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिल्म ‘तेजस’ को जनता ने नहीं देखा और कंगना को इसका ज़रा भी दुःख नहीं, लेकिन इस फिल्म को यूपी के सीएम ने देखा तो ये कंगना के लिए सबसे बड़ी बात है। दीदी का कहना है कि उनसे नफ़रत करने वालों के लिए, ये एक सदमा है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कंगना राजनीती में कितना घुस चुकी है। आज के वक़्त में उसके लिए सब कुछ राजनेता हैं और जनता कुछ भी नहीं! ये एक कलाकार के ख़ात्मे की निशानी है। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।”
कंगना रनौत ने क्या लिखा था
कंगना रनौत ने लोकभवन से ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जोकि एक सैनिक और शहीद के बलिदान की कहानी है। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं कि महाराज जी ‘तेजस’ का आखिरी मोनोलॉग देख अपने आंसू नहीं रोक पाए। ‘एक सोल्जर क्या चाहता है।’ महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें छलक आईं। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।”