साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी जगह बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बीते दिनों एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी।

रश्मिका के बाद भी कई सेलेब्स के वीडियो और फोटोज सामने आए। वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी जीत हासिल हुई है। एक्ट्रेस के डीपफेक बनाने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और अब जाकर आरोपी को पकड़ लिया है। डीपफेक केस पर रश्मिका मंदाना का पहला रिएक्शन सामने आया है। 

डीपफेक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 1860, 469 और IT एक्ट 2000 के तहत धारा 66 सी और 66 ई के तहत केस दर्ज किया था। आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिल गई हैं।

दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी ईमानी नवीन को गिरफ्तार किया है, जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पालापारू गांव का रहने वाला है। उसने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फैन पेज बनाया और अन्य दो हस्तियों के दो और फैन पेज भी बनाएं। इसकी डीपफेक वीडियो भी बनाया।

रश्मिका मंदाना ने किया रिएक्ट

इस मामले पर रश्मिका मंदाना ने रिएक्ट करते हुए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि “इस केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं। मैं उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मदद की। सभी लड़के और लड़की भी इस बात को समझे अगर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी गलत तरीके से किया जा रहा है तो ये एक दम गलत है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपको ऐसे केस में साथ कौन दे सकता है।”

रश्मिका मंदाना वर्कफ्रंट

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘पुष्पा: द रूल’, ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा संग सगाई की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि कपल लिव-इन में रह रहा है। हालांकि एक्टर ने इन खबरों को खारिज किया है।