Anubhav Sinha: थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इन दिनों अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अभी कुछ देर पहेल ट्वीट कर कोरोना वायरस (coronavirus) और देश में हो रहे हिंदू- मुसलमान पर तंज कसा है। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या पता ये वायरस भी विधि का विधान ही हो। ये जो नया सिलसिला शुरू हुआ था ना, कि हिंदू अलग, मुसलमान अलग, ईसाई अलग यहूदी अलग, गोरे अलग काले अलग, बड़ी ज़ात अलग छोटी ज़ात अलग??? ये लो सब जुड़े हुए हो एक दूसरे से। सब ठीक तो तुम ठीक। ख़याल रखो एक दूसरे का।

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने अनुभव सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा कि पहले ये बात खुद तो समझ लो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अरे भैय्या फिल्मी दुनिया के वायरस आप भी तो करते थे आरएसएस, बीजेपी वाले अलग। आप बस अपने नकली सेक्युलरिजम का ख्याल रखो बाकी हिंदुस्तान सरकार और हिंदुस्तानी देख लेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक फ़िल्म बनाई जा सकती है इस पर, बंटे हुए समाज को वायरस का डर और अंत में सब एक हो जाएंगे।

थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हुए ट्रोल

बता दें कि इससे पहले भी अनुभव सिन्हा का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था कि दुनिया हमें सपेरों का देश कहती थी, वो सोच बदली और अब लोग गौमूत्र पीने चले हैं। अनुभव ने हिंदू महासभा के कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा- अब ये गौ मूत्र पिएंगे। एक वक्त था जब दुनिया हमें सपेरा समझती थी। तब हमने इंजीनियर और डॉक्टर बन कर इस भ्रम को तोड़ा। अब हम सपेरों वाली उस सेंचुरी को पीछे छोड़ेंगे।

गौरतलब है अभी कुछ दिनों पहले ही अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी रही। एक यूजर्स ने इस फिल्म के नाम का मजे लेते हुए लिखा था कि बोल से डर नहीं लगता साहेब “थप्पड़” से लगता है’। एक अन्य यूजर ने लिखा था कि वो सब छोड़ो । डायलॉग राइटर अच्छा मिल गया आप को। सारा दिन ट्विटर पर फ्री में लोगों का मनोरंजन करता है।