Thamma Movie Review Updates: अभिनेता आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ आखिरकार आज 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ बन चुकी है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।

अब ‘थामा’ को लेकर भी दर्शकों के बीच अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। मूवी में आयुष्मान वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं और इस मूवी का निर्देशन ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छी खासी कमाई कर चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह मूवी कैसी है।

Live Updates
19:45 (IST) 21 Oct 2025

Thamma review live: फिल्म को मिली 4 स्टार रेटिंग

फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिव्यू मिल रहा है। क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की है। सुमित कड़ेल ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है।

15:22 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie LIVE: 3 बजे तक ‘थामा’ ने की इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 3 बजे तक 11.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

11:59 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie LIVE: दिवाली एंटरटेनर है ‘थामा’

एक अन्य यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “थामा’ पूरी तरह से एक धमाकेदार दिवाली एंटरटेनर दिवाली एंटरटेनर है। इसमें स्टाइल, कहानी और स्टार पावर सब कुछ है। आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का तड़का… यह फिल्म पक्की हिट साबित होगी।”

11:40 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie LIVE: 10 बजे तक ‘थामा’ ने की इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने सुबह 10 बजे तक 1.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

11:20 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie LIVE: कैसा है आयुष्मान-रश्मिका का अभिनय

एक यूजर ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का रिव्यू करते हुए लिखा, “आयुष्मान अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। हंसी और डर, दोनों को वो जिस तरह दिखाते हैं, वैसा कोई और नहीं कर सकता। कॉमेडी जबरदस्त है और हॉरर सीन बिलकुल सही लगे। रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरत और रहस्यमयी अदाओं से फिल्म में चार चांद लगा दिए। इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसकी उम्मीद नहीं थी।”

10:12 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie: डर और रोमांस का जबरदस्त ह्यूमर है ‘थामा’, 5 प्वॉइंट्स में जानें कैसी है आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म

‘थामा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई सितारे मौजूद है। इसमें डर के साथ-साथ कॉमेडी, रोमांस का भी जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल रहा है। …और पढ़ें
09:37 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Movie Review LIVE: बेहतरीन मूवी है ‘थामा’

यह फिल्म इमोशन, ड्रामा और अनपेक्षित मोड़ों का एक दिलचस्प मिश्रण है। पहला पार्ट थोड़ा स्लो है, लेकिन कहानी को अच्छी तरह से तैयार की गई है। दूसरा पार्ट तेज़ी से आगे बढ़ता है और बेहतरीन परिणाम देता है।

08:30 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Review LIVE: पहले दिन कर सकती है कितनी कमाई?

एडवांस बुकिंग में ‘थामा’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अपने ओपनिंग डे पर 20-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

08:14 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Review LIVE: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी ‘थामा’

आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसमें लगभग डेढ़ से दो महीने का समय लगता है। बता दें कि इस फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो के पास है। ऐसे में इसे इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

07:59 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Review LIVE: आयुष्मान-रश्मिका ने निभाया है ये किरदार

हॉरर कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आलोक गोयल का किरदार निभाया है, जो वैम्पायर भी हैं। वहीं, नवाजुद्दीन भी वैम्पायर के रोल में नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना ने ‘थामा’ में ताड़का का किरदार निभाया है।

07:45 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Review LIVE: अनीत पड्डा का होगा कैमियो

एक्स हैंडल पर वायरल हो रही तस्वीरों से पता चलता है कि ‘सैयारा’ अभिनेत्री अनीत पड्डा भी ‘थामा’ का हिस्सा है। वह लास्ट सीन में शक्ति शालिनी के रूप में दिखाई देती हैं।

07:34 (IST) 21 Oct 2025

Thamma Review LIVE: सामने आया फर्स्ट रिव्यू

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स हैंडल पर ‘थामा’ का पहला रिव्यू शेयर कर दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह मूवी शानदार है। मैडॉक फिल्म्स ने एक और हिट फिल्म दी है। हास्य, रोमांच और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण। कहानी बिलकुल नई और अलग है यानी कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद नहीं थी।”