Thamma Movie Review LIVE Updates: अभिनेता आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ आखिरकार आज 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ बन चुकी है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।
अब ‘थामा’ को लेकर भी दर्शकों के बीच अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। मूवी में आयुष्मान वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं और इस मूवी का निर्देशन ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छी खासी कमाई कर चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह मूवी कैसी है।
Thamma Review LIVE: पहले दिन कर सकती है कितनी कमाई?
एडवांस बुकिंग में 'थामा' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अपने ओपनिंग डे पर 20-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Thamma Review LIVE: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी 'थामा'
आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसमें लगभग डेढ़ से दो महीने का समय लगता है। बता दें कि इस फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो के पास है। ऐसे में इसे इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
Thamma Review LIVE: आयुष्मान-रश्मिका ने निभाया है ये किरदार
हॉरर कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आलोक गोयल का किरदार निभाया है, जो वैम्पायर भी हैं। वहीं, नवाजुद्दीन भी वैम्पायर के रोल में नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना ने 'थामा' में ताड़का का किरदार निभाया है।
Thamma Review LIVE: अनीत पड्डा का होगा कैमियो
एक्स हैंडल पर वायरल हो रही तस्वीरों से पता चलता है कि 'सैयारा' अभिनेत्री अनीत पड्डा भी 'थामा' का हिस्सा है। वह लास्ट सीन में शक्ति शालिनी के रूप में दिखाई देती हैं।
Thamma Review LIVE: सामने आया फर्स्ट रिव्यू
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स हैंडल पर 'थामा' का पहला रिव्यू शेयर कर दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह मूवी शानदार है। मैडॉक फिल्म्स ने एक और हिट फिल्म दी है। हास्य, रोमांच और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण। कहानी बिलकुल नई और अलग है यानी कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद नहीं थी।”