साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहते वाले हैं। थलापति की हिंदी डब फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उनकी थियेट्रिकल रिलीज हिंदी डब फिल्मों मास्टर और वरिसु को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था।

थलापति के एक्टिंग के लोग कायल है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वही थलापति के फैंस के लिए एक बेहद खास खबर आ रही है। तमिल एक्टर थलापति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। थलापति ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पहला पोस्ट किया है।

चंद घंटों में ही थलपति विजय के इस पोस्ट पर चार मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े चार लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए हैं। इतना नहीं एक्टर के इंस्टाग्राम पर आते ही पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी उन्हें फॉलो किया है।

थलापति विजय ने किया इंस्टग्राम डेब्यू

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने 3 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। अभिनेता ने एक्टर विजय (actorvijay) के नाम से अपना अकाउंट बनाया है। और फिल्म ‘लियो’ के सेट से एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता काफी हेंडसम लग रहे हैं। अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “हैलो नंबास और नंबीस।” उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक थलापति विजय ने इंस्टाग्राम पर आने के 99 मिनट के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर कर लिए थे। जोकि अब तक भारत में किसी भी सिलेब्रिटी के इंस्टाग्राम हैंडल पर नहीं हुआ है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

‘लियो’ में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे थलापति

बता दें कि थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए तृषा कृष्णन पूरे 14 साल बाद विजय के साथ स्क्रिन शेयर करने जा रही हैं। ‘लियो’ का निर्देशन लोकेश लनागराज ने किया है। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा अभिनेता ‘मैथ्यू थॉमस’ में नजर आएंगे।