Leo Advance Booking In UK: कोरोना काल के बाद साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रॉफिट वाला साल साबित हुआ है। 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ को रिलीज किया गया, जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त कमाई की। कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। इसके बाद रजनीकांत की ‘जेलर’, सनी देओल की ‘गदर-2’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। इसके साथ ही अब ‘जवान’ ने ‘पठान’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इसी बीच साउथ की और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसने रिलीज से पहले ही विदेशों तक में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, साउथ की ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि थलापति विजय की मूवी ‘लियो’ है। इसे 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा लेकिन, रिलीज से पहले ही फिल्म ने विदेशों में छप्परफाड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है और यश की ‘केजीएफ’ और शाहरुख की ‘पठान’ तक को पीछे छोड़ दिया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी। इसकी रिलीज को अभी 19 दिन बचे हैं। ऐसे में उन्होंने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि फिल्म ‘लियो’ ने यूके में एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल ही कर दिया है। इसने रिलीज से 19 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

यूके में पोन्नियन सेल्विन का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

‘लियो’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अब मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहा है कि फिल्म यूके में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है। इससे पहले भारतीय फिल्मों में मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेल्विन’ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद अब यही उम्मीद थलापति विजय की फिल्म से भी जताई जा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘लियो’ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाएगी या नहीं। फिल्म को 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

एक्शन पैक्ड फिल्म है ‘लियो’

अगर ‘लियो’ की बात की जाए तो इसका निर्देशन लोकेश कांगराज ने किया है। इसमें थलापति विजय के साथ एक्टर संजय दत्त पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं, एक्ट्रेस त्रिशा फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक्शन पैक्ड मूवी हैं और सस्पेंस से भरी है।