धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रही है। शुक्रवार यानी 28 नवंबर, 2025 को ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर और म्यजिक ने फैंस को खासा इंप्रेस किया है। अब सभी की नजरें फिल्म की कमाई पर है। क्रिटिक्स का मानना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन तेज रफ्तार पकड़ सकती है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी?
रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीनों के लिए धनुष-कृति की जोड़ी वाली मूवी किसी सरप्राइज से कम नहीं है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने धनुष की एक्टिंग की तारीफ की और कृति सेनन के रोल को भी सराहा। दोनों की इस ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फिल्म के रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीज जबरदस्त बज बना दिया है।
ओपनिंग डे पर कितनी होगी फिल्म की कमाई?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तेरे इश्क को शानदार ऑपनिंग मिल सकती है। इस म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल सकता है। पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाए, तो मूवी करीब 12 से 15 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, कपल्स और युवा ऑडियंस इसे लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं। फिल्म में म्यूजिक और इमोशनल स्टोरी को बेहतरीन ढंग से चित्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले? सलमान खान के शो की तारीख और टाइमिंग का बड़ा अपडेट
- इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले ही दिन कमाई के मोर्चे पर बड़ा धमाल मचा सकती है। फिलहाल इसकी कमाई का बिल्कुल सही आकड़ा मूवी के रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगा। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। संभावना है कि कहानी लोगों को इंप्रेस कर सकती है और इस मूवी का नाम कृति सेनन की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
