कृति सेनन और धनुष स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रोमांटिक जॉनर की फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिली है। इन दिनों सैयारा के बाद रोमांटिक मूवीज को खासा पसंद किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ कृति-धनुष की फिल्म के साथ भी देखने को मिला। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसकी कहानी को दमदार बताया गया। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर मूवी की कमाई पर साफतौर पर देखने को मिला।
तेरे इश्क में की रिलीज से पहले ही अंदाजा लगाया गया था कि यह मूवी ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के आसपास कमाई कर लेगी। आइए जानते हैं कि पहले दिन इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।
कृति-धनुष की जोड़ी ने मचाया धमाल
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ को पहले दिन दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। शुक्रवार का दिन फिल्म की कमाई के लिए शानदार साबित रहा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलती है, तो इससे पता चलता है कि उसका क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा है और आने वाली दिनों में भी मूवी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 15.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इसकी कमाई के आंकड़े में सुबह तक उछाल आ सकता है। फिर भी कमाई के आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि मूवी को बड़ी ओपनिंग मिली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर मूवी कलेक्शन के मामले में कैसा प्रदर्शन कर पाती है। अगर फिल्म कमाई के मोर्चे पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती है, तो संभावना है कि यह इस साल की टॉप कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है और इसे देखने जाने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले जनसत्ता. कॉम का रिव्यू पढ़ लें। इससे आपको मूवी की विशेषता और कई रोचक जानकारी थिएटर्स में पहुंचने से पहले मिल जाएगी।
