टीवी के जाने-माने अभिनेता आशीष कपूर को लेकर कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रेप केस में गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में एक अपडेट सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्रवार को एम्स में एक्टर मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया गया और अब शनिवार को तीस हजारी जिला अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि एक महिला ने आशीष पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

आशीष का हुआ पोटेंसी टेस्ट

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बताया कि शुक्रवार को आशीष का एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया गया और अब इस रिपोर्ट को कथित बलात्कार मामले में उनके खिलाफ अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि उनके खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज है और अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 23 मिनट की इस साउथ फिल्म में मिलेगा ‘दृश्यम’ से तगड़ा सस्पेंस, क्लाइमैक्स देख खुली रह जाएंगी आंखें

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में 11 अगस्त को एक महिला ने आशीष के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली की एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष ने वॉशरूम में ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती की। हालांकि, शुरुआत में पीड़िता ने अपनी एफआईआर में आशीष कपूर, उनके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों का नाम भी लिया था।

लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और सिर्फ एक्टर के नाम पर शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने बताया था कि कथित रेप के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया। कई जगहों पर आशीष की गतिविधियों को ट्रैक किया गया और फिर लगातार ट्रैकिंग के बाद उन्हें पुणे से अरेस्ट कर लिया गया है।

बता दें कि आशीष ने ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज’, ‘चांद छुपा बादल में’, ‘देखा एक ख्वाब’, ‘मोल्क्की रिश्तों की अग्निपरीक्षा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘वो अपना सा’ और ‘बंदिनी’ समेत कई शो में काम किया है।

यह भी पढ़ें: ‘पानी सिर के ऊपर चला गया’, TMKOC के निर्माता असित मोदी ने फिर की दिशा वकानी के शो छोड़ने पर बात, बोले- बहुत डर गया था…