स्टार प्लस पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नैतिक-अक्षरा, कार्तिक-नायरा के बाद अब शो में अक्षरा-अभिमन्यू-आरोही की कहानी दिखाई जाएगी। दरअसल, शो में लीप दिखाया जाएगा, जिसमें नायरा की बेटी अक्षरा और सीरत की बेटी आरोही बड़ी हो जाएंगी। शो में आए इस लीप के लिए जहां मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने पहले ही इसे अलविदा कह दिया था तो वहीं अब गोयनका परिवार के दो अन्य सदस्य भी शो में नहीं दिखाई देंगे।
गोयनका परिवार के ये सदस्य हैं ‘गायू’ का किरदार निभाने वाली सिमरन खन्ना और ‘सुरेखा’ का किरदार निभाने वाली शिल्पा रायजादा। उनके अलावा शो में ‘कीर्ति’ का किरदार निभाने वाली हर्षा खंडेपारकर भी नजर नहीं आएंगी। इस बात को लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक सूत्र ने इंडिया फोरम से कहा, “निर्माताओं को युवा अभिनेत्रियों को पर्दे पर अधिक उम्र की दिखाना ठीक नहीं लगा। ऐसे में उन्होंने उन कलाकारों को शो से निकालने का फैसला किया।”
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ छोड़ने पर सिमरन खन्ना भी भावुक नजर आईं। उन्होंने इंडिया फोरम से इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, “भले ही मैंने इससे पहले कई शो में काम किया है, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैं हमेशा यहां से मिली यादों को संजोकर रखूंगी। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहेगा।”
वहीं ‘सुरेखा’ का किरदार अदा करने वाली शिल्पा रायजादा ने भी कहा कि मैं शो को बहुत याद करने वाली हूं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “इस पूरे सफर को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। शो छोड़ने की यह प्रक्रिया जल्द ही एहसास में बदल जाएगी। शो के बाद मैं सबसे ज्यादा अली हसन को याद करने वाली हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे पति का रोल अदा किया था और हमने साथ में काफी वक्त भी बिताया था।”
बता दें कि सिंघानिया और गोयनका परिवार के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब बिरला परिवार जुड़ने जा रहा है। यह परिवार अभिमन्यू (हर्षद चोपड़ा) का होगा, जिसमें एक्टर विनय जैन, प्रगति मेहरा, अमि त्रिवेदी और आशीष नय्यर नजर आएंगे। अमि त्रिवेदी को लेकर यह माना जा रहा है कि वह अभिमन्यू की मां का किरदार अदा करेंगी।
अभिमन्यू के अलावा एक्टर पारस प्रियदर्शन को शो में सरप्राइज पैकेज के तौर पर रखा जाएगा। शो से जुड़े सूत्रों ने कहा, “पारस नील बिरला का किरदार निभाएंगे, जो कि अभिमन्यू बिरला के सबसे खास दोस्त होंगे। उनकी मौजूदगी के साथ शो को एक नई दिशा मिलेगी।”