टीवी लवर्स के लिए साल 2025 काफी खास साबित हुआ है। इस साल छोटे पर्दे के कई दिग्गज सितारों ने सालों बाद वापसी की। वहीं, कई सीरियल्स के नए सीजन भी वापस धमाल मचाने आए। साल 2025 समाप्त होने के बेदह करीब पहुंच चुका है। ऐसे में समय एक बार पीछे मुड़कर देखने का आ गया है कि इस पूरे साल किन पॉपुलर सितारों ने उन शोज में फिर से एंट्री ली, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। आइए फिर इन सितारों की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

माही विज

जय भानुशाली के साथ शादी के बाद ऐसा लग रहा था कि माही विज छोटे पर्दे को पूरी तरह से भूल चुकी हैं। हालांकि, इस साल उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए ‘सेहर होने को है’ शो के जरिए टीवी पर वापसी की। टीवी की दुनिया में एक्ट्रेस की एंट्री को एक बार फिर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

स्मृति ईरानी

टीवी एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी के एक पुराने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ कि खूब चर्चा होती है। साल 2025 में इस सीरियल के दूसरे पार्ट के साथ उन्होंने सीरियल में अपने पॉपुलर किरदार के जरिए फिर से वापसी की। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने फिर से फैंस को दीवाना बना दिया।

शिल्पा शिंदे

साल 2025 में टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने टीवी पर 9 साल के लंबे समय बाद वापसी की। भाभी जी घर पर हैं 2.0 में शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी के अपने पॉपुलर किरदार में नजर आई। बता दें कि मेकर्स संग विवाद के चलते उन्होंने साल 2016 में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ की कमाई पर नहीं लग रहे ब्रेक, मंडे टेस्ट में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

वंदना पाठक

सीरियल खिचड़ी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली वंदना पाठक किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस साल उन्होंने ‘तुम से तुम तक’ सीरियल के जरिए टीवी पर दमदार वापसी की।

रिद्धिमा पंडित

उफ्फ ये लव है मुश्किल से रिद्धिमा पंडित ने टीवी पर दमदार वापसी की। इस किरदार के जरिए उन्होंने लोगों को फिर से दीवाना बना दिया। बता दें कि बीत कई सालों से एक्ट्रेस छोटे पर्दे से दूर नजर आ रही थीं।