बिगबॉस-16 का आगाज हो चुका है और हर साल की तरह इस बार भी तमाम कलाकारों ने बिगबॉस के घर में एंट्री ली है। टीवी सीरियल ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर भी इस बार बिगबॉस का हिस्सा बनी हैं। तौकीर को फहमान खान के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए पसंद किया जाता है, जो इमली शो में उनके को-एक्टर थे।
ऐसी अफवाहें हैं कि ये जोड़ी रील लाइफ के अलावा रीयल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रही है, हालांकि दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया है। ‘स्टार परिवार के साथ रविवार’ के पहले सीजन में सुंबुल को हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश, मोस्ट ड्रिवेन पर्सन घोषित किया गया था।सुंबुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अपने को-स्टार फहमान खान के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनकी एक तस्वीर पर ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगूली ने ‘मेड फॉर ईच अदर’ लिखा था।
सुबुंल और फहमान ने ‘इमली’ शो छोड़ दिया है, शो के ट्रेक के मुताबिक उनके किरदार खत्म हो गए हैं। लेकिन फैंस उन्हें दोबारा शो में एक-साथ देखना चाहते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। सुंबुल और फहमान शो छोड़ने के बाद ‘इश्क हो गया’ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए।
साजिद खान ने भी ली एंट्री।
सुंबुल के अलावा तमाम सितारे बिगबॉस का हिस्सा हैं, जिनमें मशहूर डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी शामिल है। साजिद शो की होस्ट रहीं फराह खान के भाई भी हैं। साजिद हाउसफुल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है और वो बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं। इसके अलावा साजिद खान पर मीटू (MeToo) का आरोप भी लग चुका है।
श्रीजीता डे
श्रीजीता डे टीवी जगत का बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘करम अपना-अपना’ जैसे सीरियल में काम किया है। उन्हें ‘उतरन’ नाटक में तपस्या की बेटी ‘मु्क्ता’ के रोल के लिए भी जाना जाता है।
टीना दत्ता और शिव ठाकरे
कलर्स के हिट शो ‘उतरन’ में इच्छा की भूमिका निभाने वाली लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 में प्रवेश किया है। इनके अलावा बिगबॉस मराठी के विजेता रहे शिव ठाकरे भी इस शो का हिस्सा बने हैं। शिव पहली बार एमटीवी रोडीज राइजिंग में भाग लेने के बाद सुर्खियों में आए थे।
राजस्थान की शकीरा
गौरी नगोरी जिन्हें राजस्थान की शकीरा के नाम से भी जाना जाता है, इस बार शो का हिस्सा हैं। ये डांसर शो में सबको सपना चौधरी की याद दिला सकती हैं। इनके साथ साथ निम्रित कौर, अब्दू रौजिक,अंकित गुप्ता,प्रियंका चहर,एमसी स्टैन, अर्चना गौतम,गौतम विग,शलीन भगोत भी बिग बॉस में एंटर कर चुके हैं।