टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई का निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस समेत अन्य लोग भी शॉक्ड हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 8 साल के वीर और 16 साल के उनके भाई शौर्य की राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान घर पर सिर्फ वीर और उनके भाई शौर्य ही मौजूद थे।
वीर के पिता जितेंद्र शर्मा पेशे से एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं, लेकिन हादसे के समय वह भजन कार्यक्रम में गए हुए थे और उनकी मां जो पेशे से एक्ट्रेस हैं, वह मुंबई में थीं। यह घटना रविवार सुबह 2 बजे दीपश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई और उस समय दोनों भाई सो रहे थे। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और अंदर घुस गए। जब तक पड़ोसियों ने फायर फाइटिंग इक्विपमेंट से आग बुझाई, तब तक दोनों भाई बेहोश हो चुके थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: डेढ़ साल में क्यों टूटी अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की शादी? एक्स वाइफ ने किए चौंकाने वाले खुलासे
बच्चों की आंखें की गई दान
इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत पिता को सूचित किया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मां के मुंबई से लौटने के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए। परिवार की इच्छा के अनुसार, बच्चों की आंखें दान कर दी गई हैं। अब कोटा पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।
वीर ने निभाई थी ‘पुष्कल’ की भूमिका
वीर शर्मा टीवी चैनल सोनी सब के पौराणिक धारावाहिक शो ‘श्रीमद् रामायण’ में ‘पुष्कल’ की भूमिका और ‘वीर हनुमान’ में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। वीर शर्मा जल्द ही अपनी फिल्मी शुरुआत भी करने वाले थे, जहां वे एक आगामी फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का किरदार निभा रहे थे।
वीर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता जयदीप अहलावत और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी। वहीं, उनके भाई शौर्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।